जो शक्तिमान एक तिराहे पर शान से खड़ा किया गया था. अचानक वो रातोंरात लापता हो जाता है. अब सवाल खड़ा होता है कि आखिर उत्तराखंड पुलिस का सिपाही, जो कल तक सरकार और प्रदेश के लिए गौरव की बात था. आज अचानक से सरकार ने उसे गायब क्यों करा दिया?