G23 गुट के नेताओं की बगावत से जूझ रही कांग्रेस को केरल के विधानसभा चुनाव के दौरान बड़ा झटका लगा है. पार्टी के बड़े नेता और दिल्ली के प्रभारी रहे पीसी चाको ने इस्तीफा दे दिया है. लेकिन इस्तीफे के साथ पीसी चाको ने जो लिखा है वो उसपर गौर करना चाहिए. चाको ने साफ तौर पर लिखा है कि पार्टी की गुटबाजी के कारण अब काम करना मुश्किल हो रहा है. चाको ने ये दावा किया है कि पार्टी में गुटबाजी की पूरी जानकारी, उन्होंने दिल्ली में पार्टी हाईकमान को दी लेकिन पार्टी हाईकमान की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया. देश की बात में आज चर्चा करेंगे कि क्या देश की सबसे पुरानी कांग्रेस पार्टी ऐसे ही चलेगी. क्या पूर्णकालिक अध्यक्ष नहीं होने के कारण पार्टी में कलह बढ़ती जा रही है. देखें वीडियो.