अगले साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी सक्रिय हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव से पहले अगले हफ्ते उत्तर प्रदेश के 9 जिलों में मेडिकल कॉलेजों की सौगात देंगे. सिद्धार्थनगर जिले में 30 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी एक साथ 9 मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे. पीएम के कार्यक्रम से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ जल्द सिद्धार्थनगर जाकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे. प्रदेश के 9 जिलों देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, हरदोई, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़ और सिद्धार्थनगर जिलों में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन होना है. देखें वीडियो.