ग्रहण का असर पूरी दुनिया पर पड़ता है. कल साल 2020 का आखिरी चंद्र ग्रहण है. ज्योतिष शास्त्र कहता है, जब-जब ग्रहण का साया चंद्रमा हो या फिर सूरज किसी को भी घेरता है, दुनिया और लोगों पर कोई न कोई असर जरूर छोड़ता है. आखिर क्या होगा इस बार चांद का सारी दुनिया पर असर? क्या चंद्र ग्रहण कोरोना की ताकत को कमजोर करेगा या ग्रहण की छाया कोरोना की कालिमा और बढ़ाने वाली है? तेज के इस खास कार्यक्रम में जानिए साल का आखिरी चंद्रग्रहण क्या कहता है? देखें वीडियो.