किम जोंग उन की पार्टी का आज 75 वां स्थापना दिवस है. उत्तर कोरिया के मार्शल किम जोंग उन के देश की हालात और स्थिति किसी से छिपी नहीं है. उनके देश में भुखमरी से लोगों की मौत हो रही है. किम के देश में कैदियों के साथ जानवरों से बुरा सुलूक किया जा रहा है. किम के देश की अर्थव्यवस्था खौफनाक तरीके से गिरती जा रही है. इन तमाम हालातों के बाद भी किम जोंग उन अपनी ताकत का नजारा पेश करने के लिए पूरी ताकत से जुटा हुआ है. किम जोंग उन पूरी दुनिया को अपने खौफ से दहलाने का प्लान बनाते रहते हैं. अमेरिका को सीधी धमकी देने वाला ये मार्शल कब क्या कर गुजर जाएगा ये कोई नहीं जानता है लेकिन हाल के दिनों में उत्तर कोरिया से जो खबरें आईं वो भयानक हैं. देखिए तेज का खास कार्यक्रम, एक किम 75 कांड.