कुदरती खूबसूरती के लिए विख्यात हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर कुदरत का कहर बरपा है. कुदरती खूबसूरती के लिए विख्यात हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर कुदरत का कहर बरपा है. इस बार निशाने पर था चम्बा. पिछले दो दिन की मूसलाधार बारिश से चंबा की पहाड़ी नदियों में मानो जान आ गई हो. पहाड़ों से नीचे गिरता पानी और फिर सड़कों पर बर्बादी का मंजर कैमरे में कैद हुआ है. पहाड़ों से गिरते पानी के साथ भारी मलबा आ रहा है, जिससे सड़कें बाधित हो रही हैं. मूसलाधार बारिश से चंबा में रावी नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया. चम्बा भारमौर मार्ग पर भूस्खलन से एक कार रावी नदी में गिरी तो तेज उफान की वजह से कार सवार लोगों को बचाया नहीं जा सका. बड़ी मुश्किल से एक महिला का शव नदी से निकाला गया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
A woman died, while two other members were feared dead when their car fell into the Ravi river after being hit by a landslide triggered by heavy rain at Balogi on the Chamba-Bharmour highway in Chamba district. Watch the video for more information.