किसान आंदोलन के 101 दिन पूरे हो चुके हैं लेकिन किसानों का आक्रोश लगातार जारी है. कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दल भी सरकार और प्रधानमंत्री को किसान आंदोलन के नाम पर घेर रहे हैं तो वहीं बीजेपी के नेता भी किसानों को समझाने में जुटे हुए हैं. उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी जी तोड़ मेहनत कर रही है. किसानों के बीच जा रही हैं. किसानों की पंचायत को संबोधित कर रही हैं पर सवाल है कि क्या महापंचायतों से समाधान निकलेगा? किसान महापंचायतें करने लगे हैं. धरना प्रदर्शन में शामिल होने लगे हैं वहीं किसान संगठन भी केंद्र की बीजेपी सरकार और बीजेपी के खिलाफ देशभर में माहौल तैयार करने में जुट गया है. किसान संगठनों ने क्या क्या रणनीति बनाई है? देखें वीडियो.