कोहरे की चादर में लिपटी ये तस्वीर देश की राजधानी दिल्ली की है. कोहरा इतना गहरा कि सूरज आसमान में चढ़ने के बाद भी इसका असर बना हुआ है. सर्दी औऱ कोहरे का डबल अटैक लगातार दिल्लीवासियों को परेशान कर रहा है. इंडिया गेट का इलाका हो या फिर संसद मार्ग का, सराय काले खां का इलाका हो या फिर करनाल बाइपास का हर जगह कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों के शीत लहर का प्रकोप तेज हो गया है.सर्दी और कोहरे के डबल अटैक के साथ राजधानी के लोगों की दिक्कत कल सोमवार से और बढ़ने वाली है. मौसम विभाग की मानें तो नया साल शुरु होने से पहले दिल्ली एनसीआर में तापमान 3 से 5 डिग्री तक गिर सकता है. देखें वीडियो.
The minimum temperature in Delhi increased marginally on Sunday under the influence of a western disturbance, but India Meteorological Department (IMD) said the temperature was likely to fall from December 29. Met officials say New Year’s Eve may be colder as the minimum and maximum temperatures are likely to drop to 3 and 18 degrees Celsius, respectively. Watch the video for more information.