पाकिस्तान पर आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए FATF का दबाव है, इसलिए कार्रवाई के नाम पर वह दिखावा कर रहा है. सूत्रों का कहना है कि हाफिज सईद अब पाकिस्तानी सेना और आईएसआई के किसी काम का नहीं रहा, इसलिए उसे जेल भेज दिया गया। बाकी आतंकवादी आजाद घूम रहे हैं. हाफिज सईद दुनिया के खूंखार आतंकवादियों में से एक है. उसने भारत को कई जख्म दिए हैं. आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा का सरगना अलकायदा के साथ भी उसके संबंध दोनों संगठनों को प्रतिबंधित किया जा चुका है.संयुक्त राष्ट्र ने उसे ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया है. अमेरिका ने उस पर एक करोड़ डॉलर के इनाम की घोषणा की है.