उत्तराखंड में बीजेपी अब नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर माथापच्ची कर रही हैं. इसी सिलसिले में आज सुबह 10 बजे देहरादून में बीजेपी के विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चा होगी. इस चर्चा के बाद नए सीएम का ऐलान हो सकता है. विधायक दल की बैठक के लिए राज्य के पांचों सांसद देहरादून पहुंच चुके हैं. सीएम पद की होड़ में सरकार में राज्यमंत्री रहे धन सिंह रावत को आगे माना जा रहा है. वह संघ के करीबी हैं. उनके नाम पर त्रिवेंद्र सिंह रावत की सहमति भी बताई जाती है. अनिल बलूनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की पसंद माने जाते हैं. त्रिवेंद्र सिंह रावत के केंद्रीय नेताओं से मुलाकात के बाद बलूनी के साथ बैठक को उनके सीएम बनने की संभावना से जोड़कर देखा जा रहा है. सीएम पद के अन्य दावेदारों में नैनीताल से सांसद और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का नाम भी रेस में सामने आ रहा है.
Uttarakhand legislative meeting today at 10 am to decide a new Chief Minister for state. It’s a very big deal for BJP to decide one name among all. Although After this discussion Uttarakhand may get a new CM. All 5 MP’s of state has reached Dehradun already. Rumours said that BJP may name Tirath Singh Rawat as new Uttarakhand Chief Minister.