कांग्रेस की अगली पीढ़ी के नेताओं में गिने जाते रहे मध्य प्रदेश के ग्वालियर राजघराने के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) में शामिल हुए. सिंधिया का स्वागत भाजपा ने राज्यसभा के टिकट से किया और उन्हें मध्यप्रदेश से रिक्त हो रही एक सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. सिंधिया का स्वागत बीजेपी के कई नेताओं ने किया. अब सवाल ये उठता है कि क्या सरकार बचा पाएंगे कमलनाथ? दी लल्लनटॉप शो में देखिए दिनभर की बड़ी खबरें.