आज आपको दिनेश जी की कहानी सुनाएंगे, दिनेश जी को आप नहीं जानते, मैं भी नहीं जानता था. दो दिन पहले मुझे किसी काम के सिलसिले में दिल्ली के मालवीय नगर जाना पड़ा. दिनेश जी वहीं मिल गए. ऐसा बिल्कुल नहीं है कि दिनेश जी से मिलने के बाद मेरे मन में कोई कहानी तैरने लगी हो. हंसमुख, मिलनसार दिनेश जी के पास कहानी कोई नहीं. वो वहां एक ऑडियो रिकॉर्डिंग स्टूडियो चलाते हैं. देखें- 'संजय सिन्हा की कहानी' का ये पूरा वीडियो.