संजय सिन्हा आपको हर रोज एक कहानी सुनाते हैं. उन्होंने आज जो कहानी सुनाई उसका नाम 'चंदन' था. इस कहानी के जरिए संजय सिन्हा ने यह बताने की कोशिश की कि हर इंसान का नाम उसके काम से होता है. इस संसार में कोई शेखचिल्ली नहीं होता है, लेकिन जो यह समझ लेता है कि वो सबसे ज्यादा समझदार है, वही शेखचिल्ली होता है. पूरी कहानी सुनने के लिए वीडियो देखें.