संजय सिन्हा आज बता रहे हैं अपनी मां से जुड़ी एक कहानी. दरअसल, श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जान्ह्वी कपूर ने मां की मौत के बाद पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी थी. जान्ह्वी ने बहुत सामान्य शब्दों में कहा था कि मैंने अपनी मां खोई है और मेरे पापा ने अपनी जान. प्रेम के रिश्ते ऐसे ही होते हैं. आप भी सुनें ये कहानी.