इस देश में सभी को मुफ्त दवाई और मुफ्त पढ़ाई मिलनी चाहिए. स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों सरकार की ज़िम्मेदारी हैं. फालतू मुद्दों पर बहस की जगह अगर जनता इन मुद्दों पर जागरुक हो, हर जान की कीमत समझे तो सरकार भी इस दिशा में कुछ सोचेगी. पर सरकारें हमें मूल मुद्दों से भटकाती हैं, हम भटक जाते हैं. धर्म, जाति जैसी बातें करके हम खुश होते हैं.