शुभ मंगल सावधान के अपने खास शो में आज हम आपको बताएंगे कैसे गुप्त नवरात्रि पर करें मनोकामनाएं पूरी. गुप्त नवरात्रि के दौरान साधक महाविघा के लिए दस महा विघा की पूजा करते हैं. 10 महा विघा-काली, तारा, त्रिपुरसुंदरी, भुवनेश्वरी, छिन्नमस्ता, त्रिपुरभैरवी, धूमावती, बगलामुखी, मातंगी, कमला देवी. इनमें से किसी की भी साधना करने से देवी प्रसन्न होकर साधक को शक्ति देती हैं. इनकी पूजा-उपासना से हर मनोकमाना पूर्ण होती है.