बारहमुखी रुद्राक्ष को 12 पंथों से जोड़कर देखा जाता है. इसका वर्णन श्रीमद देवी पुराण में भी मिलता है. 12मुखी रुद्राक्ष का स्वामी ग्रह 12 सूर्य है. इससे संतान सुख मिलता है. यह शिक्षा पूर्ण कराता है. यह धन, एश्वर्य और ख्याति दिलाने में भी सहायक है. साथ ही सभी भौतिक सुखों के लिए इसे महत्वपूर्ण माना जाता है. क्या हैं 12 मुखी रुद्राक्ष के फायदे जानने के लिए देखें यह वीडियो.