आज किस्मत कनेक्शन में पंडित शैलेंद्र पाण्डेय बताएंगे गाय को हिन्दू धर्म में इतना महत्वपूर्ण पशु क्यूं माना जाता है ? प्राचीन काल से ही भारतवर्ष की सारी अर्थव्यवस्था गाय पर ही निर्भर रही है. कृषि से लेकर व्यवसाय तक सब कुछ गाय पर ही निर्भर रहा है. कहा गया है कि गाय में समस्त तीर्थ और समस्त देवी देवताओं का वास है. गाय को अपने भोजन का एक कौर खिलाने से अनंत दान का पुण्य प्राप्त होता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
In this episode of Kismat Connection, we will talk about the significance of cows in Hindu religion. In Hindu religion, cow represents divine and natural beneficence and should therefore be protected and venerated. Watch the video for more information.