मोदी मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल हुआ है. कई मंत्रियों से बड़े मंत्रालय लिए गए तो कई चेहरों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई. बुधवार को 43 मंत्रियों ने शपथ ली. देर रात तक सभी मंत्रियों में विभागों का बंटवारा कर दिया गया. कैबिनेट मंत्री बनाए गए हरदीप पुरी को पेट्रोलियम मंत्रालय दिया गया है. साथ ही वह शहरी विकास मंत्री भी बने रहेंगे. ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है. अश्विनी वैष्णव नए रेल मंत्री होंगे. वहीं पीयूष गोयल कपड़ा मंत्रालय और उपभोक्ता कल्याण मंत्रालय के अलावा वाणिज्य मंत्रालय देखेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें खबरें फटाफट.
Gujarat got its largest representation in the central ministry with Prime Minister Narendra Modi working out a fine math to induct new colleagues, while balancing caste and regional equations within the state ahead of the assembly elections next year. Watch the video for more information.