कोरोना काल में बच्चों का स्कूल जाना बंद हो गया है ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई को तवज्जो दी जा रही है. अधिकतर गरीब बच्चों के परिवारों में स्मार्ट फोन नहीं होते हैं ऐसे में गरीब बच्चों के लिए पढ़ाई कर पाना संभव नहीं हो पाता ऐसे में जमशेदपुर पुलिस कि ये पहल रंग ला रही है और लोग अपने नए पुराने फोन थानों में आकर सौंप रहे हैं. इसके लिए जमशेदपुर पुलिस ने अपने हर थाने पर स्मार्टफोन बैंक बनाया है. 6 दिनों में अब तक 200 से ज्यादा फोन जमा किए जा चुके हैं. यहीं नहीं लोगों ने अपने लैपटॉप भी जमा कराए हैं जिन्हें उचित समय आने पर बच्चों के बीच बांट दिया जाएगा. देखें वीडियो.
Amidst the corona epidemic schools of children shifted to online classes. Most of the poor children's families do not have smartphones. in such a situation Jamshedpur Police has made a smartphone bank at each of its police stations. So far more than 200 phones have been deposited in 6 days. Watch video.