आज चाल चक्र में हम बात करेंगे आपके जूते-चप्पलों के बारे में. हम आपको बताएंगे कैसे आपके जूते-चप्पलों का भाग्य पर असर पड़ता है. पैरों का संबध होता है मीन राशि से. इसके अलावा शनि और राहु भी इस स्थान से संबध रखते हैं. जैसे ही आप जूते-चप्पलों का प्रयोग करते हैं, वैसे ही शनि-राहप सक्रिय होते हैं. आज हम आपको बताएंगे किस रंग के जूते-चप्पलों से आपका काम बनता है और किस रंग से बिगड़ता. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.