2021 का तीसरा महीना शुरू हो चुका है और जानना जरूरी है कि आखिर इस महीने में क्या होगा ग्रहों का हाल और इससे क्या पड़ेगा देश और दुनिया पर असर. मार्च महीने की शुरुआत वृश्चिक लग्न में हो रही है. इस दिन चन्द्रमा कन्या राशि में है. बुध, शनि और बृहस्पति की युति बनी हुयी है. शुक्र इस महीने में अस्त रहेंगे. साथ ही मंगल और राहु की युति भी रहेगी.