ग्रहों से संबंधित बाधाओं से बचने के लिए हम ग्रह से जुड़े मंत्रों का जाप करते हैं और दान भी करते हैं. दान करना अच्छा है, लेकिन ये सही तरीके से किया जाना जरुरी है, तभी इसका प्रभाव होता है. दान करने के कई नियम होते हैं. ऐसा दान ना करें जिससे आपको नुकसान हो जाए. क्योकि, सही तरीके से यदी दान नहीं किया जाए तो इसका नकारात्मक प्रभाव होता सकता है. चाल चक्र में आज बात करेंगे कि दान करते वक्त आपको कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए? आपकी राशि के अनुसार कैसा दान आपके लिए सही रहेगा? क्या है दान का महत्व? क्या है दान का महत्व? किन लग्नों में किन चीज़ों और किन ग्रहों का दान नहीं करना चाहिए? कब दान करना निष्फल हो जाता है?