दो मेमोरी वेरिएंट में ये स्मार्टफोन मिलेगा. 4GB/64GB की कीमत 13,999 रुपये है. जबकि 6GB/64GB की कीमत 15,999 रुपये है. बॉक्स में अल्ट्रा स्लिम केस भी मिलेगा. जियो 2400 रुपये का कैशबैक भी दे रहा है अगर आप इसमें इसका सिम यूज करेंगे.