WhatsApp Scams बढ़ते ही जा रहे हैं जिस वजह से अब व्हाट्सऐप यूज करने वाले यूजर्स को अलर्ट या फिर कह लीजिए सावधान रहने की जरूरत है. Hackers भी व्हाट्सऐप यूजर्स को शिकार बनाने के लिए नए-नए तरीके निकालकर ला रहे हैं. सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने एक नए फ्रॉड का पता लगाया है, हैकर्स सिर्फ एक फोन कॉल के जरिए व्हाट्सएप यूजर्स के अकाउंट का कंट्रोल अपने हाथों में ले लेते हैं. Cloudsek.com के फाउंडर एंड सीईओ राहुल ससी ने नए फ्रॉड के बारे में बताते हुए कहा कि हैकर्स यूजर्स को शिकार बना उनके अकाउंट को एक्सेस कर लेते हैं.