YouTube वीडियो से शेयर कर सकेंगे शॉर्ट क्लिप, ये है तरीका

YouTube वीडियो शेयर करने की लिमिटेशन है. यानी आप एक बड़े वीडियो में से कुछ सेकंड्स का क्लिप नहीं शेयर कर सकते हैं. YouTube क्लिप से ये मुमकिन होगा.

Advertisement
Photo for representation Photo for representation

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 02 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST
  • YouTube Clip – 6 से 60 सेकंड्स तक के वीडियो शेयर करने का टूल
  • YouTube Clip फिलहाल टेस्टिंग के फेज में है और जल्द सभी यूजर्स के लिए आ सकता है

YouTube एक नए टूल YouTube clip की टेस्टिंग कर रहा है. इस टूल के तहत YOUTUBE वीडियो से छोटी क्लिप्स शेयर की जा सकती हैं. ये फिलहाल टेस्टिंग स्टेज में है और कुछ ही क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध है.

YouTube clip से यूजर्स वीडियो से छोटी क्लिप शेयर कर सकते है. इसमें वीडियो क्लिप 5 सेकंड से लेकर 60 सेकंड तक की हो सकती है. आम तौर पर ऐसा करने के लिए यूजर्स को थर्ड पार्टी टूल्स या ऐप्स का यूज करना होता है.  

Advertisement

XDA की एक रिपोर्ट के मुताबिक अभी YouTube यूजर्स को किसी खास टाइम से शुरू होने वाले वीडियो शेयर करने की परमिशन देता है. यूजर्स वीडियो के किसी खास टाइम की क्लिप को शेयर कर सकते है. ये काफी यूजफुल है. लाइव यूट्यूब वीडियो के भी क्लिप शेयर किए जा सकते है. 

YouTube क्लिप कैसे शेयर करें

YouTube क्लिप शेयर करने का फीचर वैसे तो अभी लिमिटेड है. लेकिन इसे यूज करना आसान है. हम आपको कुछ स्टेप्स में बता रहे है कि URL से छोटी वीडियो क्लिप कैसे शेयर कर सकते है. 

सबसे पहले YouTube पर उस वीडियो को ओपन करें जो शेयर करने लायक है. उस वीडियो के नीचे कैंची जैसा क्लिप आइकन दिया गया होगा. ये ऑप्शन सभी वीडियो में फिलहाल नहीं है.

इस आइकॉन पर क्लिक करने पर आपको क्रिएट क्लिप का ऑप्शन दिखेगा. इसके बाद आप जो वीडियो देख रहे है उसका 5 और 60 सेकंड के बीच चूज कर सकते है. 

Advertisement

उसके बाद क्लिप को एक टाइटल देकर शेयर क्लिप बटन पर क्लिक कर दें. एक नए पैनल में आपको फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल नेटवर्क पर वीडियो शेयर करने का ऑप्शन मिलेगा. 

 

आप क्लिप को एम्बेड या उसे ई-मेल भी कर सकते है. इसके अलावा आप चाहे तो क्लिप की लिंक को कॉपी करके जहां भी चाहे वहां मैन्युअली पेस्ट कर सकते है.
फिलहाल YouTube clip कुछ यूजर्स के लिए डेस्कटॉप और Android के YouTube ऐप दोनों उपलब्ध है.  इसे जल्द ही पब्लिक किया जा सकता है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement