TikTok से मुकाबले के लिए Facebook ने लॉन्च किया म्यूजिक वीडियो ऐप Collab, ऐसे करता है काम

चीनी शॉर्ट-वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म TikTok से मुकाबले के बीच फेसबुक ने अपने नए एक्सपेरिमेंटल म्यूजिक-मेकिंग ऐप Collab को ऐपल के ऐप स्टोर पर लॉन्च कर दिया है. इस ऐप के जरिए यूजर्स अपने फ्रेंड्स के साथ म्यूजिक मेकिंग और मिक्सिंग कर सकते हैं.

Advertisement
Credit- Facebook Credit- Facebook

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST
  • ऐप के जरिए यूजर्स अपने फ्रेंड्स के साथ म्यूजिक मेकिंग और मिक्सिंग कर सकते हैं
  • इस एक्सपेरिमेंटल ऐप को US में ऐप स्टोर में उपलब्ध कराया गया है
  • ऐप फेसबुक के ऐप फोकस्ड न्यू प्रोडक्ट एक्सपेरिमेंटेशन (NPE) टीम का हिस्सा है

चीनी शॉर्ट-वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म TikTok से मुकाबले के बीच फेसबुक ने अपने नए एक्सपेरिमेंटल म्यूजिक-मेकिंग ऐप Collab को ऐपल के ऐप स्टोर पर लॉन्च कर दिया है. इस ऐप के जरिए यूजर्स अपने फ्रेंड्स के साथ म्यूजिक मेकिंग और मिक्सिंग कर सकते हैं. इस ऐप को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यूजर्स फिजिकल तौर पर साथ ना होकर भी साथ में म्यूजिक बना सकते हैं.

Advertisement

कोलैबोरेटिव म्यूजिक वीडियो बनाने के लिए पेश किए गए इस एक्सपेरिमेंटल ऐप को US में ऐप स्टोर में उपलब्ध कराया गया है. ये ऐप फेसबुक के ऐप फोकस्ड न्यू प्रोडक्ट एक्सपेरिमेंटेशन (NPE) टीम का हिस्सा है.

इस ऐप की मदद से यूजर्स 15 सेकेंड तक के तीन इंडिपेंडेंट वीडियोज को कंबाइन कर एक शॉर्ट फॉर्म म्यूजिक वीडियो बना सकते हैं. टेकक्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक यूजर्स या तो किसी दूसरे के वीडियो के साथ प्ले कर collab क्रिएट कर सकते हैं या जो आपके कंपोजिशन के साथ बेहतर साउंड करे ऐसा एक नया वीडियो क्लिप लाने के लिए तीन में ले किसी एक रोव पर स्वाइप कर सकते हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि यूजर्स उन म्यूजिशियन्स को खोज कर ऐप में फेवरेट कर सकते हैं, जिनके साथ वो प्ले करना पसंद करेंगे. ऐसे में जब भी वे नए क्लिप्स पोस्ट करेंगे उन्हें नोटिफिकेशन मिलता रहेगा. ये मेन फीड को भी पर्सनैलाइज कर देगा.

Advertisement

फेसबुक ने ऐप के ऑडियो सिकिंग कैपेबिलिटीज और दूसरे टेक्निकल पार्ट्स पर काफी इंप्रूवमेंट्स किए हैं. ये इंप्रूवमेंट्स इस साल मई से बीटा टेस्टिंग पीरियड के दौरान किए गए हैं.

TikTok की ही तरह एक बार collab बन जाने के बाद आप इसे दूसरों के देखने और आगे भी मिक्स और मैच करने के लिए पब्लिश कर सकते हैं. साथ ही इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक स्टोरीज और कुछ दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी शेयर कर सकते हैं.

टिकटॉक से मुकाबले के लिए फेसबुक ने इससे पहले इंस्टाग्राम पर Reels एडिटिंग फीचर और स्टैंडअलोन ऐप Lasso को भी पेश किया था. हालांकि, Lasso को कंपनी ने बाद में बंद कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement