WhatsApp के डिजाइन से हो गए हैं बोर? कंपनी का ये ऑफिशियल ऐप बदल देगा एक्सपीरिएंस

WhatsApp Walpaper & Theme Change: Google Play Store पर WhatsApp का एक ऐप WhatsApp Walpaper मौजूद है. इससे आप अपने इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के लुक को बदल सकते हैं. ये उन यूजर्स काफी ज्यादा पसंद आ सकता है जो कंपनी के ओरिजिनल वॉलपेपर से बोर हो चुके हैं. यहां पर इसका पूरा तरीका आपको बचा रहे हैं.

Advertisement
WhatsApp WhatsApp

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST
  • वॉट्सऐप का ही ऐप है WhatsApp Walpaper
  • अभी केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है उपलब्ध

WhatsApp यूजर्स को काफी बेहतरीन फीचर्स देता है. इस वजह से ये काफी पॉपुलर भी है. इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp कई ऐसे फीचर्स देता है जिससे आप अपने चैटिंग एक्सपीरियंस को बढ़ा सकते हैं. इसके लिए आपको इसमें कुछ बदलाव करना होगा. 

आज हम यहां पर WhatsApp वॉलपेपर के बारे में बात कर रहे हैं. इससे आप वॉट्सऐप के लुक में बदलाव ला सकते हैं. ये उन यूजर्स काफी ज्यादा पसंद आ सकता है जो कंपनी के ओरिजिनल वॉलपेपर से बोर हो चुके हैं. 

Advertisement

प्ले स्टोर पर मौजूद है वॉट्सऐप का ये ऐप

इसके लिए WhatsApp का एंड्रॉयड ऐप भी है. इसे आप एंड्रॉयड के ऑफिशियल ऐप स्टोर यानी गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप का नाम WhatsApp Wallpaper ही रखा गया है. इसे अब तक 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. 

WhatsApp Wallpaper ऐप का इस्तेमाल करना काफी आसान है. इस ऐप को सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लें. इसके बाद आपको ओरिजिनल WhatsApp को ओपन करना होगा. ऐप ओपन होने के बाद किसी फ्रेंड के साथ चैटिंग शुरू करें. 

इसके बाद आपको मेन्यू में जाकर वॉलपेपर में जाकर WhatsApp को सेलेक्ट करना होगा. फिर आपके पास कई वॉलपेपर के ऑप्शन्स होंगे जिनमें से आप अपने पसंद के वॉलपेपर को वॉट्सऐप के लिए सेलेक्ट कर सकते हैं. 

Advertisement

चैट थीम को भी बदल सकते हैं

अगर आप वॉट्सऐप की थीम बदलना चाहते हैं तो आप उसे भी चेंज कर सकते हैं. इसका ऑप्शन भी इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में मिलता है. इसके लिए आपको ऐप के मेन्यू में जाना होगा. फिर आपको चैट में जाकर थीम के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा. 

फिर इसे आप डार्क, लाइट या सिस्टम डिफॉल्ट सेलेक्ट कर सकते हैं. डिफॉल्ट ये लाइट होता है जिसे आप डार्क में चेंज करके लुक को चेंज कर सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement