Tea App क्या है, जिस पर महिलाएं करती हैं पुरुषों को रेट, बड़े डेटालीक का हुआ शिकार

What is Tea App: एक ऐसे ऐप की कल्पना करिए, जिसे सिर्फ महिलाएं चला रही हों. इस ऐप पर महिलाएं उन पुरुषों को रेट और रिव्यू करती हैं, जिनसे वो मिलती है. यहां महिलाएं बताती हैं कि जिनसे वो मिली हैं वो पुरुष कैसै हैं. ये ऐप पिछले दिनों बड़े डेटालीक का शिकार हुआ है, जिससे हजारों फोटोज लीक हुई हैं. आइए जातने हैं इसकी पूरी डिटेल्स.

Advertisement
Tea App का डेटा हुआ लीक (Photo: Google Play Store) Tea App का डेटा हुआ लीक (Photo: Google Play Store)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

इन दिनों एक ऐप चर्चा में है, जो महिलाओं के लिए खास तौर पर बनाया गया है. हम बात कर रहे हैं Tea ऐप की, जिस पर महिला चुपके से पुरुषों को रेट और रिव्यू करती हैं. इस ऐप पर महिलाएं बिहेवियर, लॉयैलिटी और डेटिंग एक्सपीरियंस के आधार पर पुरुषों को रेट करती हैं. महिलाएं उन पुरुषों को रेट करते हैं, जिनसे उन्होंने मुलाकात की होती है.

Advertisement

पिछले कुछ दिनों से Tea ऐप एक डेटा ब्रीच को लेकर चर्चा में है. Tea App एक बड़े डेटा लीक का शिकार हुआ है, जिसमें 72 हजार तस्वीरें लीक हुई हैं. इसमें 13 हजार सेल्फी या सेल्फी फोटो ID शामिल हैं, जिन्हें यूजर्स ने अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए सबमिट किया था.

वहीं 59 हजार फोटोज ऐसी हैं, जो पोस्ट, कॉमेंट या डायरेक्ट मैसेज की है, जो ऐप पर उपलब्ध है. इन फोटोज को बिना परमिशन के एक्सेस किया जा सकता है. आइए जानते हैं इस ऐप की खास बातें.

क्या है TEA ऐप?

TEA महिलाओं के लिए एक्सक्लूसिव ऐप है. इस पर वे उन पुरुषों को रेट और रिव्यू कर सकती हैं, जिनसे वे मिली हैं या फिर डेट कर चुकी हैं. ऐप पर महिलाएं एक-दूसरे को 'Tea spill' यानी रियल-लाइफ रिव्यू शेयर करती हैं. इन रिव्यूज के जरिए दूसरी महिलाओं को पता चलता है कि वो जिस शख्स से मिली हैं, वो भरोसेमंद है या नहीं. या वो सिर्फ टाइमपास करता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Elon Musk का बड़ा बयान, WhatApp यूजर्स को वॉर्निंग, कहा, आपका डेटा लीक हो रहा

क्या हुआ डेटा ब्रीच में?

हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, TEA ऐप का डेटा एक थर्ड पार्टी क्लाउड से लीक हुआ है. लीक में महिलाओं के नाम, ईमेल और प्रोफाइल डीटेल्स तक शामिल हैं. इसके अलावा रेट किए गए पुरुषों की जानकारी और रिव्यू, फोटो और दूसरी डिटेल्स लीक हुई हैं.

कंपनी ने कहा है कि यूजर्स के ईमेल और नंबर लीक नहीं हुए हैं. इस डेटा लीक का असर सिर्फ उन यूजर्स पर पड़ेगा, जिन्होंने फरवरी 2024 से पहले साइन-अप किया था.  

यह भी पढ़ें: BoAt के सर्वर से डेटा लीक, Dark Web पर आई 75 लाख भारतीयों की डिटेल्स - रिपोर्ट

404 Media ने पहली बार इस लीक की जानकारी दी थी. 4Chan को एक्सपोज डेटाबेस मिला है, जो सभी को इस प्लेटफॉर्म के डेटा का एक्सेस देता है. यानी लीक हुए डेटा को कोई भी एक्सेस कर सकता है. हाल में ही Tea ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया था कि ऐप पर यूजर्स की संख्या 40 लाख के पार हो गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement