मोबाइल की बैटरी और डेटा जल्दी खत्म होता है? आपके लिए खतरे की घंटी, ऐसे जानें फोन ट्रैक हो रहा है या नहीं

Smartphone Tracking: क्या आपके फोन की बैटरी और डेटा तेजी से खत्म हो जाता है? मुमकिन है आपका फोन कोई ट्रैक कर रहा हो. इससे बचने के लिए कुछ तरीके फॉलो कर सकते हैं.

Advertisement
Photo for representation Photo for representation

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST
  • बैटरी और डेटा तेजी से ड्रेन होना खतरे की घंटी!
  • सुनिश्चित कर लें आपका फोन कहीं ट्रैक तो नहीं हो रहा है

डिजिटल लाइफ की समस्याएं भी धीरे धीरे गंभीर होती जा रही हैं. स्मार्टफोन ऐसी चीज है जहां लोग अपनी पर्सनल फोटोज से लेकर संवेदनशील डॉक्यूमेंट्स तक रखते हैं. 

स्मार्टफोन लोकेशन ट्रैक करता है और आपके लोकेशन की जानकारी अगर गलत हाथों में लग गई तो आपको मुश्किल हो सकती है. इसी तरह हैकर्स कई बार लोगों के फोन को ट्रैक करके उनके मैसेज पढ़ लेते हैं, कॉल्स सुन लेते हैं यही नहीं, कैमरे से आपकी फोटो भी ले सकते हैं.

Advertisement

हर स्मार्टफोन यूजर के लिए जरूरी ये कुछ चीजें ध्यान में रखें ताकि समय रहते ये पता लगा सकें कि आपका फोन ट्रैक किया जा रहा है या नहीं. 

बैटरी का ध्यान रखें. अगर आपके मोबाइल की बैटरी तेजी से ड्रेन हो रही है तो इसके कई कारण हो सकते हैं. इनमें से एक ये भी हो सकता है कि आपका फोन ट्रैक किया जा रहा है. इसलिए अपने फोन के इंस्टॉल्ड ऐप्स में जा कर चेक करें कि कौन सा ऐप आपके फोन की बैटरी कितनी ड्रेन कर रहा है. 

अगर कोई भी आप ज्यादा बैटरी ड्रेन नहीं कर रहा है तो सेफ साइड रहते हुए फोन का डेटा बैकअप ले कर फोन को फैक्ट्री रिसेट कर दें. हो सकता है फोन की बैटरी किसी और वजह से भी ड्रेन हो रही हो, ऐसी स्थिति में भी फोन रिसेट करना आपके लिए अच्छा होगा. 

Advertisement

दूसरी सबसे जरूरी बात ये है कि अगर आपके फोन का डेटा तेजी से खत्म हो रहा है तो मुमकिन है आपको फोन में मैलवेयर है. मैलवेयर आपके फोन का डेटा दूसरे डिवाइस में सेंड करता है. जाहिर है डेटा सेंड करने के लिए इंटरनेट की जरूरत है. 

एंड्रॉयड यूज करते हैं तो सेटिंग्स में डेटा यूसेज में जा कर देख सकते हैं. चेक करें कि आपके फोन का कौन सा ऐप कितना डेटा खपत कर रहा है. एक बार आपने ये सुनिश्चित कर लिया कि आपका डेटा आप नहीं यूज कर रहे हैं, बल्कि खुद से खत्म हो रहा है तो ऐसे में आपको सतर्क हो जाना है. 

वैसे तो कई टेक्निकल तरीके हैं जिससे आप ये पता लगा सकते हैं कि फोन में कोई इस तरह का ऐप है जो ज्यादा डेटा खपत कर रहा है. लेकिन इसके लिए फोन को रूट करना होगा, जिसकी सलाह हम आपको नहीं दे सकते हैं. सेफ साइड रह कर आप फोन को फैक्ट्री रिसेट कर लें. 

स्मार्टफोन में मैलवेयर आने के बाद कई बार ऐसे देखा गया है कैमरा आइकॉन खुद से फ्लैश होने लगता है. कई बार माइक्रोफोन का आइकॉन खुद ब खुद आपको दिखने लगेगा. अगर आपने माइक्रोफोन या कैमरा ऑन नहीं किया है और खुद से आइकॉन दिख रहे हैं तो भी सतर्क हो जाएं, मुमकिन है आपके फोन के माइक्रोफोन और कैमरे के जरिए आपकी जासूसी हो रही हो. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement