TV से कनेक्ट हो जाएगा आपका Laptop, बड़े काम की है ये ट्रिक, जानिए सेटिंग का तरीका

क्या आपको भी Laptop की छोटी स्क्रीन खलती है. आप आसानी से अपने लैपटॉप को बड़ी स्क्रीन पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपना लैपटॉप TV से कनेक्ट करना होगा. आइए जानते हैं आप ऐसा कैसे कर सकते हैं.

Advertisement
How to Connect TV and Laptop How to Connect TV and Laptop

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST
  • Laptop को आसानी से कर सकते हैं TV से कनेक्ट
  • बड़ी स्क्रीन पर यूज कर सकेंगे Laptop

लैपटॉप एक कॉम्पैक्ट और सुविधाजनक ऑप्शन है, जिसे आप अपने साथ कहीं भी कैरी कर सकते हैं. लेकिन कॉम्पैक्ट होने के कारण इसमें छोटी स्क्रीन मिलती है, जो कई बार खलती है. हालांकि, आप अपने लैपटॉप कंटेंट को बड़ी स्क्रीन पर भी देख सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ अपने लैपटॉप को TV से कनेक्ट करना होगा. केवल कुछ स्टेप फॉलो करके आप लैपटॉप को टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसा करने के आसान तरीके. 

Advertisement

HDMI केबल से ऐसे कनेक्ट करें अपना लैपटॉप और TV

किसी लैपटॉप को टीवी से कनेक्ट करने का सबसे आसान तरीका HDMI केबल है. ध्यान दें कि कुछ लैपटॉप में Micro HDMI या Mini HDMI पोर्ट मिलता है. इनके लिए आपको अलग केबल का इस्तेमाल करना होगा. आइए जानते हैं इसे कनेक्ट करने के लिए आपको क्या करना होगा. 

सबसे पहले यूजर को अपने लैपटॉप और TV को HDMI केबल की मदद से कनेक्ट करना होगा. 

दोनों डिवाइसेस को ऑन करना होगा. 

टीवी पर रिमोट की मदद से सही HDMI मोड सलेक्ट करना होगा. 

दोनों डिवाइसेस के बीच कनेक्शन ऑटोमेटिक हो जाता है, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है, तो आप Settings > System > Display में जाकर ऐसा कर सकते हैं. बता दें कि Windows PC में डिस्प्ले सेटिंग ओपन करने के लिए आपको Windows key और P प्रेस करना होगा. जबकि Mac में आपको स्क्रीन की बाईं ओर मिलने वाले Apple आइकन पर क्लिक करना होगा. यहां आपको System Preferences और फिर Displays पर जाना होगा. 

Advertisement

Laptop से TV को वायरलेस तरीके से ऐसे करें कनेक्ट 

अगर आप Mac इस्तेमाल करते हैं और आपके पास Apple TV box है, तो आसानी से इन्हें कनेक्ट किया जा सकता है. 

इसके लिए दोनों डिवाइसेस का एक ही Wi-Fi से कनेक्ट होना जरूरी है. Wi-Fi से कनेक्ट करने के बाद आपको डिस्प्ले सेटिंग में जाना होगा. यह आपको Apple मेन्यू में System Preferences ऑप्शन मिलेगा.

अब आपको Display और फिर AirPlay Display पर जाना होगा. यहां आपको ड्रॉपडाउन लिस्ट में Apple TV सलेक्ट करना होगा, जिसके बाद आपकी स्क्रीन टीवी पर नजर आने लगेंगे. 

विंडोज यूजर्स ऐसे करें यूज

अगर आप विंडोज कंप्यूटर इस्तेमाल करते हैं, तो आपको आसानी से इसे अपनी टीवी स्क्रीन से कनेक्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको ध्यान रखना होगा कि दोनों डिवाइस एक ही Wi-Fi नेटवर्क से कनेक्ट हों.

इसके बाद रिमोट की मदद से टीवी पर स्क्रीन मिररिंग का ऑप्शन चुनें. आपको अपने टीवी को लैपटॉप अप्रूव्ड डिवाइसेस में ऐड करना होगा. इसके लिए आपको कनेक्टेड डिवाइस और फिर Add Device पर जाना होगा. यहां अपने टीवी को सलेक्ट करें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement