इंसानों का AI अवतार जो कभी नहीं मरेगा! इन तरीकों से पहचान को बना रहा अमर

Human Immortality: AI तेजी से डेवलप हो रहा है और टेक्नोलॉजी सेक्टर का भविष्य AI ही है. आने वाले कुछ सालों में AI टूल्स हमारी रोजमर्रा की लाइफ का हिस्सा बन सकते हैं. ऐसे में क्या हो अगर AI टूल्स किसी को अमर बना दें. ऐसा हो सकता है लेकिन सिर्फ वर्चुअल वर्ल्ड में. आइए जानते हैं कैसे वर्चुअल वर्ल्ड में इंसान अमर होकर रह सकता है.

Advertisement
अमर हो जाएगा इंसान? (फोटो- गेटी) अमर हो जाएगा इंसान? (फोटो- गेटी)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

क्या इंसान अमर हो जाएगा? भविष्य का पता नहीं, लेकिन अभी इंसान अमरता हासिल नहीं कर सकता है. हां, उसका अवतार जरूर ऐसा कर सकता है. हम बात कर रहे हैं इंसानों के AI अवतार की. इसकी मदद से इंसानों का चेहरा, आवाज अमरता को हासिल कर लेगी या फिर ये कहें कि अमरता को हासिल कर लिया है.

ये सब मुमकिन होगा AI की वजह से. AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस धीरे-धीरे इस ओर बढ़ चुका है. जहां VFX, ग्राफिक्स, ऑटोट्यून जैसी टेक्नोलॉजी आम लोगों के हाथ में होगी.

Advertisement

अगर किसी इंसान की आवाज को आज से 100 साल बाद भी यूज किया जा सकेगा, तो फिर उसकी आवाज अमर ही तो कही जाएगी. ऐसा ही कुछ चेहरे के साथ भी है. इन सब को करने वाला AI है, लेकिन कैसे? 

कभी नहीं मरेगा चेहरा?

सबसे पहले बात करते हैं इमेज जनरेट करने वाले बॉट्स की. Midjourney, Stable diffusion, Dall-E जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके किसी के लुक को रिक्रिएट किया जा सकता है. इसके लिए बस आपको उस शख्स की फोटोज की जरूरत होगी. आपके एक प्रॉम्प्ट (कमांड) लिखते ही ये AI टूल्स अपना काम कर देंगे. 

दरअसल, ये बॉट्स किसी तस्वीर को रिक्रिएट कर सकते हैं. बल्कि किसी ख्याल को तस्वीर में बदलने तक की क्षमता इनके पास है. ऐसे में जब आप इन्हें किसी ऐक्टर की फोटो देकर, उनके लिए नया लुक क्रिएट कराएंगे, तो बड़ी ही आसानी से आपका काम हो जाएगा. इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके किसी के चेहरे को 'अमर' किया जा सकता है. 

Advertisement

हाल में ही इमेज जनरेट करने वाले कुछ टूल्स का कमाल हमने देखा है. बात चाहे आदिपुरुष के रावण के नए लुक की हो या फिर रैम्प वॉक करते मार्क जकरबर्ग की. दोनों ही इमेज को AI टूल्स की मदद से क्रिएट किया गया है. इनके असली ना होने का अंदाजा भी कम लोगों ही लगा पाते हैं. 

आवाज हो जाएगी अमर

अब रही बात आवाज की, तो इसके लिए Meta का नया टूल Voicebox आ गया है. वैसे तो इसे सभी यूजर्स के लिए रिलीज नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी ने इस AI बॉट को इंट्रोड्यूस जरूर कर दिया है. इसकी मदद से यूजर्स किसी शख्स की आवाज को क्रिएट कर सकते हैं. महज 2 सेकेंड के सैंपल की मदद से पूरा डायलॉग बोलवा सकते हैं. 

इन दिनों इंस्टाग्राम पर आपको कई रील्स वायरल होती दिख जाएंगी, जिसमें कोई दारशनिक अपने कोट्स खुद पड़ता दिख रहा है. ये सब AI की मदद से संभव हो रहा है और इसी तरह से इंसानों का AI अवतार अमर रहेगा.

कल को अगर कोई ऐसी टेक्नोलॉजी आ जाए, जो हमारी यादों को मरने के बाद भी सिक्योर रख सके और इस्तेमाल करने की सुविधा दे, तो ये अवतार पूर्ण रूप से अमर हो जाएगा. हालांकि, इसके साथ कुछ चुनौतियां भी हैं.

Advertisement

कई चुनौती भी हैं

डीप फेक वीडियोज के बारे में आपने सुना होगा, जिसकी मदद से कई फेक वीडियो क्रिएट किए गए हैं. इसमें यूजर की आवाज और यहां तक की उनकी लिपसिंग को भी दूसरे शब्दों से रिप्लेस किया जाता है. ऐसे में AI बॉट्स के आने से कई चुनौतियां भी आएंगी. जैसे लोगों के फेक वीडियो, फेक सॉन्ग और शायद फेक पॉर्न भी. 

हाल में ही कुछ रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिसमें डार्क वेब पर ऐसे कंटेंट की भरमार पाई गई है. इन वीडियोज में AI की मदद से बच्चों के अश्लील कंटेंट तैयार किए जा रहे हैं. इन कंटेंट को बेचा भी जा रहा है. ऐसे में यही कहा जा सकता है कि AI लोगों को अमर तो बना सकता है, लेकिन कई बड़ी मुसीबत भी खड़ी कर सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement