अभी तक नहीं लगी Booster Dose? ऐसे ऑनलाइन बुक करें वैक्सीन, जानें पूरा तरीका

Corona के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए Booster Dose की जरूरत बढ़ गई है. अगर आपने अभी तक बूस्टर डोज नहीं ली है तो आपको इसे जल्द लगाने की सलाह दी जा रही है. आप इसे ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं. इसका पूरा तरीका यहां पर स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं.

Advertisement
CoWIN के जरिए आप कर सकते हैं बूस्टर डोज बुक CoWIN के जरिए आप कर सकते हैं बूस्टर डोज बुक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

नए कोविड वैरिएंट्स ने भारत में टेंशन बढ़ा दी है. चीन और दूसरे देशों में इसका प्रकोप भी देखने को मिल वरहा है. इस वजह से भारत में भी सावधानियां बरती जा रही हैं. लोगों से अपील की जा रही है वो बूस्टर डोज जरूर ले लें. इससे वायरस से निपटने में मदद मिलेगी. 

बूस्टर डोज से यहां मतलब तीसरे डोज से है. अगर आपने अभी तक बूस्टर डोज नहीं ली है, तो इसे लेने की सलाह दी जा रही है. अगर आपने COVAXIN वैक्सीन या कोविशील्ड की डोज ली है तो आपको उसी वैक्सीन ब्रांड से बूस्टर डोज लेनी होगी.

Advertisement

यानी अगर आपने कोविशील्ड ली है तो आपको उसकी ही बूस्टर डोज लेनी होगी. जबकि COVAXIN वालों को तीसरे डोज के तौर पर COVAXIN ही लेनी होगी. आप इसे सरकारी या प्राइवेट वैक्सीन सेंटर से ले सकते हैं. इसके लिए आपको उसी मोबाइल नंबर और आईडी कार्ड का इस्तेमाल करें जो पहले वाली डोज के लिए इस्तेमाल किया गया था. 

ऐसे करें बूस्टर डोज के लिए बुकिंग

बूस्टर को बुक करने के लिए आपको CoWIN या आरोग्य सेतु ऐप की मदद लेनी होगी. इसके लिए आपको सबसे पहले किसी ब्राउजर जैसे गूगल क्रोम में CoWIN की ऑफिशियल साइट को ओपन करना होगा. इसके बाद आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉगिन कर लें. 

इसके बाद आप बूस्टर डोज की एलिजिबिलिटी चेक कर लें. अगर आप एलिजिबल हैं तो आप नोटिफिकेशन में उपलब्ध शेड्यूल के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको अपने एरिया का पिनकोड डालना होगा. अब आप वैक्सीनेशन सेंटर की जांच कर डेट और टाइम सेलेक्ट करके अपॉइंटमेंट बुक कर लें. 

Advertisement

प्राइवेट सेंटर में अगर आप अपॉइंटमेंट बुक करते हैं तो आपको इसको लिए पे करना होगा. इसके अलावा आप आरोग्य सेतु ऐप के जरिए भी ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement