20 साल का होने वाला है YouTube, कंपनी के किए कई बड़े फीचर्स के ऐलान

YouTube 20th Anniversary: दुनिया भर में पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube, 2025 में 20 साल को हो रहा है. 20वीं एनवरसरी के मौके पर YouTube ने एक रिडिजाइन टीवी ऐप को इंट्रोड्यूस किया है, जिसमें कई नए फीचर्स मिलेंगे. सब्सक्राइबर्स अब खुद की पर्सनलाइज्ड स्प्लिट स्क्रीन ग्रीड क्रिएट कर सकेंगे. इसके अलावा कई दूसरे फीचर्स इस ऐप पर जुड़ेंगे.

Advertisement
YouTube YouTube

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

Google ने YouTube TV ऐप के लिए एक महत्वपूर्ण डिजाइन अपडेट जारी किया है. ये अपडेट वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के 20 साल पूरे होने के मौके पर जारी किया गया है. लेटेस्ट रिडिजाइन की वजह से कस्टम मल्टीव्यू फीचर को एक्सपैंड किया गया है. ये फीचर आने वाले दिनों में यूजर्स को मिलेगा. 

अपडेटेड YouTube TV ऐप में बेहतर वीडियो प्लेयर इंटरफेस मिलेगा. इसके साथ ही प्लेटफॉर्म ने मल्टीव्यू कैपेबिलिटी को एक्सपैंड किया है, जो पहले सिर्फ स्पोर्ट्स और न्यूज तक सीमित था. यानी इस फीचर का इस्तेमाल आप नॉन-स्पोर्ट्स कंटेंट पर भी कर सकते हैं. 

Advertisement

ब्लॉगपोस्ट जारी कर दी है जानकारी

कंपनी ने YouTube TV, YouTube Kids और YouTube मेन ऐप में नए फीचर्स जोड़े हैं. यूट्यूब के 20 साल पूरे होने के मौके पर कंपनी ने एक ब्लॉगपोस्ट भी जारी किया है. इस ब्लॉगपोस्ट में यूट्यूब ने कई डिटेल्स जारी की हैं, जिसमें बताया गया है कि इस प्लेटफॉर्म पर हर दिन 2 करोड़ वीडियो अपलोड किए जाते हैं. 

यह भी पढ़ें: इन क्रिएटर्स को YouTube करता है मालामाल, मिलती है सबसे ज्यादा पेमेंट

ब्लॉगपोस्ट में YouTube ने बताया कि अगले कुछ हफ्ते में YouTube TV मेंबर्स मल्टीव्यू फीचर का एक्सपेरिमेंट नॉन-स्पोर्ट्स कंटेंट पर कर सकेंगे. इस फीचर को पॉपुलर चैनल्स के छोटे ग्रुप के साथ शुरू किया जाएगा और आने वाले दिनों में इसे एक्सपैंड किया जाएगा. 

बदल जाएगा YouTube TV का एक्सपीरियंस

इस फीचर का इस्तेमाल करके यूजर्स पर्सनलाइज्ड स्प्लिट-स्क्रीन ग्रीड तैयार कर सकेंगे. इसके अलावा YouTube TV ऐप पर बेहतर वीडियो प्लेयर इंटरफेस मिलेगा. नए अपडेट के बाद ग्रुप चैनल इंफो, डिस्क्रिप्शन और सब्सक्राइबर बटन लेफ्ट में मिलेगा. वहीं प्लेबैक कंट्रोल सेंटर में और दूसरे विकल्प दाएं ओर मिलेगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: YouTube कर रहा बड़ा बदलाव, अब आएंगे ज्यादा व्यूज

इनके अलावा YouTube यूजर्स को नया वॉयस रिप्लाई फीचर कमेंट के लिए मिलेगा. ये फीचर इस साल के अंत तक जुड़ेगा. साथ ही इस पर Ask Music फीचर भी जुड़ेगा. ये एक AI टूल होगा, जो यूजर्स को पर्सनलाइज्ड रेडियो स्टेशन क्रिएट करने की सुविधा देगा.

यूजर्स अपने मुड या कैसा म्यूजिक सुनना चाहते हैं उसे डिस्क्राइब कर सकते हैं. ये फीचर फिलहाल YouTube Premium यूजर्स को मिलेगा. इसके अलावा प्रीमियम यूजर्स को 4X प्लेबैक स्पीड मिलेगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement