Xiaomi के एंड्रॉयड टैबलेट Pad 5 की पहली सेल आज, ऐसे मिलेगा 4,000 रुपये तक का डिस्काउंट

अगर आप एक मिड रेंज में Android Tablet लेना चाहते हैं तो आज काफी बेहतरीन मौका है. Xiaomi Pad 5 टैबलेट को आज पहली बार सेल में डिस्काउंट के साथ उपलब्ध करवाया जा रहा है.

Advertisement
Xiaomi Pad 5 Xiaomi Pad 5

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST
  • Xiaomi 12 Pro के साथ लॉन्च हुआ था Pad 5
  • आज दोपहर 12 बजे से सेल के लिए होगा उपलब्ध

Xiaomi ने Android Tablet सेगमेंट में कमबैक करते हुए Xiaomi Pad 5 को भारत में लॉन्च किया था. कंपनी ने पिछले हफ्ते Xiaomi 12 Pro के साथ Mi Pad 5 को लॉन्च किया था. Xiaomi Pad 5 को आज पहली बार सेल के लिए देश में उपलब्ध करवाया जाएगा. 

Xiaomi Pad 5 की कीमत और लॉन्च ऑफर्स

Xiaomi Pad 5 के बेस वैरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत कंपनी ने 26,999 रुपये रखी है. इसके टॉप मॉडल में 6GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 28,999 रुपये रखी गई है. 

Advertisement

लॉन्च ऑफर के तौर पर कंपनी इस पर 2,000 का इंस्टैंट डिस्काउंट दे रही है. इससे इसके बेस वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये हो जाती है. जबकि टॉप मॉडल की कीमत 26,999 रुपये हो जाती है. HDFC Card यूजर्स को इस टैबलेट के खरीदने पर एडिशनली 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. ये डिवाइस बिक्री के लिए दोपहर 12 बजे से Mi Store और Amazon पर उपलब्ध होगा. 

Xiaomi Pad 5 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 

Xiaomi Pad 5 में 10.95-इंच WQHD+ LCD स्क्रीन दी गई है. इसका पिक्सल रेज्योलूशन 1600 x 2560 है. ये 120Hz रिफ्रेश रेट और 500nits तक पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. इसमें कंपनी ने ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 860 प्रोसेसर इंटीग्रेटेड Adreno 640 GPU के साथ दिया है. 

ये टैबलेट 6GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है. इसका रियर कैमरा 13-मेगापिक्सल का है. इसके साथ LED फ्लैश भी दिया गया है. इसमें वीडियो कॉल के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. ये Android 11 बेस्ड MIUI for Pad पर काम करता है. 

Advertisement

इसमें 8,720mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. हालांकि, कंपनी रिटेल बॉक्स में 22.5W फास्ट चार्जिंग एडॉप्टर देगी. इसमें क्वाड स्पीकर सेटअप दिया गया है. इसे कॉस्मिक ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement