Xiaomi ने लॉन्च की 10Kg क्षमता वाली फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन, लगभग 20 हजार रुपये कीमत

Xiaomi MIJIA Washing Machine: शाओमी ने अपने होम अप्लायंस ब्रांड MIJIA के तहत एक नई वॉशिंग मशीन लॉन्च की है. 10KG क्षमता वाली यह वॉशिंग मशीन 23 मोड्स के साथ आती है. इसमें कई सारे एडवांस फीचर दिए गए हैं. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.

Advertisement
Xiaomi Washing Machine Xiaomi Washing Machine

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST
  • Xiaomi ने लॉन्च की फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन
  • 10KG है क्षमता, बहुत कम होता है शोर
  • 23 मोड्स के साथ आती है वॉशिंग मशीन

Xiaomi ने अपनी लेटेस्ट वॉशिंग मशीन लॉन्च कर दी है. कंपनी ने MIJIA ब्रांडिंग वाली फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन लॉन्च की है, जो 10KG क्षमता के साथ आती है. इस प्रोडक्ट को चीन में लॉन्च किया गया है, जो ब्रांड के मिनिमलिस्टिक डिजाइन और दमदार बिल्ड क्वालिटी के साथ आता है. Xiaomi MIJIA वॉशिंग मशीन में डायरेक्ट ड्राइव मोटर दिया गया है. इसमें 23 वॉशिंग मोड्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इसकी खास बातें. 

Advertisement

कितनी है कीमत? 

शाओमी ने इस प्रोडक्ट को फिलहाल चीन में लॉन्च किया है, जो 10KG क्षमता के साथ आता है. इसकी प्री-सेल 22 मार्च से शुरू हुई है और इसे 1479 युआन (लगभग 17,750 रुपये) की कीमत पर प्री- सेल में खरीदा जा सकता है. वहीं कंपनी इसे 1699 युआन (लगभग 20 हजार रुपये) की कीमत पर बेचेगी. चीन के बाहर कंपनी इसे लॉन्च करेगी या नहीं, इस बात की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. 

क्या हैं फीचर्स? 

MIJIA की फ्रंट लोड 10KG वॉशिंग मशीन तीन प्रमुख फीचर्स के साथ लॉन्च हई है. इसमें डायरेक्ट ड्राइव मोटर दिया गया है, जिसकी वजह से वॉशिंग मशीन कम शोर करती है. यानी आप बहुत कम शोर में कपड़े साफ कर सकेंगे. इस वॉशिंग मशीन में 95 डिग्री सेल्सियस तक का हाई टेम्परेचर स्टेर्लाइजेशन फीचर दिया गया है. शाओमी की लेटेस्ट वॉशिंग मशीन में 23 वॉशिंग मोड्स मिलते हैं.

Advertisement

इसमें 48 पोल वाला हाई-फ्रिक्वेंसी डायरेक्ट ड्राइव मोटर मिलता है, जो इंटेलिजेंट चिप्स और एल्गोरीदम के साथ आता है. शाओमी का यह प्रोडक्ट 50 डेसीबल से कम शोर करता है. इसमें हाई-टेम्परेचर वॉशिंग, इफेक्टिव स्टेर्लाइजेशन, डीप क्लीनिंग समेत कई फीचर्स दिए गए हैं. वॉशिंग मशीन में 23 मोड दिए गए हैं, जिसमें से 16 का कंट्रोल आपको मशीन पर और 7 का MIJIA ऐप पर मिलता है. 

Xiaomi स्मार्ट होम का अप्लायंस का हिस्सा होने के कारण यह ऑटोमेटिक AIoT डिवाइसेस के साथ इंटरकनेक्ट होगी. यानी कपड़े धोने के बाद मशीन XiaoAI स्पीकर की मदद से वॉयस रिमायंडर या म्यूजिक प्ले कर सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement