Xiaomi ने इस साल की शुरुआत में Mi नोटबुक होराइजन एडिशन लैपटॉप्स को भारत में लॉन्च किया था और अब कंपनी Mi TV होराइजन एडिशन को देश में उतारने की तैयारी कर रही है.
चूंकि फिलहाल मी टीवी होराइजन एडिशन को किसी भी देश में लॉन्च नहीं किया गया है. इसलिए इसके पूरे स्पेसिफिकेशन्स बताना काफी मुश्किल है. हालांकि, ब्रांड ने ये पुष्टि की है कि इस मी टीवी होराइजन एडिशन को 7 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस अपकमिंग टीवी के लिए टीजर पेज लाइव कर दिया गया है और यहां कुछ फीचर्स की भी जानकारी दी गई है.
होराइजन एडिशन टीवी के टीजर पेज पर कंपनी ने कहा है कि अपकमिंग मॉडल 'Quintessential Display Tech' के साथ आएगा, जिसे परफेक्शन के लिए ट्यून किया गया है और ये आंखों के लिए अच्छा है.
ये भी पढ़ें: 5,000mAh की बड़ी बैटरी वाला ये फोन 6 हजार से कम कीमत में लॉन्च
उम्मीद की जा सकती है कि ये दूसरे मी टीवी की तरह पैचवॉल UI पर चलेगा. अगर लंबी बूटिंग प्रक्रिया पसंद नहीं है तो ये 'क्विक वेक फीचर' के साथ आएगा. जैसा कि नाम से ही समझा जा सकता है कि क्विक वेक फीचर से टीवी जल्दी बूट होगा.
फिलहाल कंपनी की ओर से अपकमिंग टीवी को लेकर इतनी ही बात कही गई है. साथ ही शेयर किए गए टीजर से ये पता चलता है कि इस टीवी के डिस्प्ले के अगल बगल काफी पतले बेजल्स होंगे.
अगर आप टीवी के लिए ज्यादा इच्छुक हैं तो आप पेज पर दिए गए नोटिफाई मी को सेलेक्ट कर सकते हैं. साथ ही आपको बता दें अभी तक कीमत या डिस्प्ले साइज को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.
aajtak.in