Xiaomi भारत में कल नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी में है. कल कंपनी स्मार्टफ़ोन नहीं, बल्कि स्मार्ट वॉच, स्मार्ट स्पीकर्स और स्मार्ट बैंड जैसे प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी.
Xiaomi Smarter Living 2020 इवेंट के दौरान आम तौर पर कंपनी फिटनेस से जुड़े प्रोडक्ट्स और स्पीकर्स ही लॉन्च करती है. इस बार Mi Band 5 लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च से पहले इसकी क़ीमत लीक हो गई है.
इशान अग्रवाल नाम के एक टिप्स्टर ने ट्विटर पर Xiaomi के नए वेयरेबल्स की क़ीमतें पोस्ट की हैं. इनके मुताबिक़ Mi Band 5 की क़ीमत 2,999 रुपये रखी जाएगी.
अग्रवाल ने Mi Watch Revolve की भी लीक्ड कीमत ट्वीट की है. उनके मुताबिक़ Mi Watch Revolve की कीमत 10,999 रुपये होगी. हालांकि उन्होंने कहा है कि इसकी कीमत इससे भी कम हो सकती है.
ग़ौरतलब है कि कल यानी 29 नवंबर के इवेंट में शाओमी Mi Band 5, Mi Watch Revolve के साथ स्मार्ट स्पीकर भी लॉन्च करेगी. हालांकि इसकी कीमत फिलहाल सामने नहीं आई है.
Mi Band 5 के फ़ीचर्स की बात करें तो इस फ़िटनेस बैंड में 1.1 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है और इसकी बैटरी 125mAh की है. दावा किया गया है कि ये 14 दिन तक का बैकअप देगी.
Mi Watch Revolve की बात करें तो इसमें 1.3 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसमें ब्लूटूथ 5.0 की कनेक्टिविटी है और ये वॉटर रेजिस्टेंट है. इसकी बैटरी 420mAh की है.
aajtak.in