3-ड्रम टेक्नोलॉजी का धमाका! कमाल की है ये वॉशिंग मशीन, बैक्टीरिया और एलर्जी कर देगी गायब

Xiaomi ने सभी को हैरान करते हुए एक खास वॉशिंग मशीन को लॉन्च किया है, जिसके अंदर 1 या 2 ड्रम नहीं बल्कि पूरे 3 ड्रम का सेटअप है. ये तीनों ही ड्रम अलग-अलग काम करते हैं और कपड़ों को धोते हैं. ये वॉशिंग मशीन कपड़ों के साथ बैक्टीरिया और एलर्जी आदि को भी दूर करने का काम करती है.

Advertisement
Xiaomi ने ड्रम वाली वॉशिंग मशीन लॉन्च की. (Photo: Xiaomi) Xiaomi ने ड्रम वाली वॉशिंग मशीन लॉन्च की. (Photo: Xiaomi)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 11 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:40 AM IST

Xiaomi ने एक बेहद ही खास वॉशिंग मशीन को लॉन्च किया है. इसके अंदर कपड़े धोने के लिए तीन ड्रम है. इसका नाम Mijia Three-Zone वॉशिंग मशीन प्रो 14Kg है. कंपनी ने यूजर्स की जरूरत और हाईजीन का ध्यान रखते हुए इस वॉशिंग मशीन को लॉन्च किया है. हालांकि अभी इसको चीन में लॉन्च किया है. 

इसकी कीमत 6499 चीनी यूआन है, जिसे भारतीय करेंसी में कंवर्ट करते हैं तो करीब 82,666 रुपये है. भारत में इसकी लॉन्चिंग की कोई जानकारी नहीं है. 

Advertisement

तीन ड्रम का लेआउट

शाओमी के इस न्यू मॉडल के अंदर तीन ड्रम का लेआउट दिया गया है, जो अलग-अलग टाइप के कपड़े धोने का काम करते हैं. इसमें एक लार्ज ड्रम 12KG है और अन्य दो ड्रम 1-1KG के हैं. 

यह भी पढ़ें: ये हैं 5 सस्ती सेमी ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन, कीमत 6790 रुपये से शुरू

शाओमी लेकर आई खास वॉशिंग मशीन

शाओमी ने इन दो ड्रम को खासतौर से हाई हाईजीन क्लॉथिंग के लिए तैयार किया गया है. हर एक ड्रम के लिए पानी की सप्लाई अलग-अलग है. साथ ही स्टेरेलाइजेशन सिस्टम भी अलग है. 

यह भी पढ़ें: बस अंदर लेटिए… और शरीर खुद धुल जाएगा! जापान की ह्यूमन वॉशिंग मशीन वायरल

कंपनी ने बताया है कि यह वॉशिंग मशीन उन लोगों के लिए जिनको एक बड़ी वॉशिंग मशीन की जरूरत है. साथ ही वह हाई हाइजीन का ध्यान रखते हैं. वे लोग कुछ खास कपड़ों को अलग तरह से धोना चाहते हैं. 

Advertisement

हाईजीन के लिए कंपनी ने एडवांस्ड स्टेलाइजेशन का यूज किया है, जो 99.99 परसेंट वायरस और बैक्टिरिया को रिमूव कर देती है. साथ ही यह एलर्जी और डस्ट एलिमेंट्स को भी रिमूव कर सकेगा.

वॉशिंग मशीन में तीन टाइप के मॉडल 

वॉशिंग मशीन की बात करें तो मुख्यतः तीन टाइप के मॉडल आते हैं. एक सेमी ऑटोमैटिक, ऑटोमैटिक टॉप लोड और ऑटोमैटिक फ्रंड लोड. फ्रंड लोड और टॉप लोड में एक ही टब होता है, जिसकी वजह से कपड़े धोने में ज्यादा समय लगता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement