ना शेयर किया OTP, ना दी बैंक डिटेल्स, फिर भी महिला के बैंक अकाउंट से उड़ा लिए 5 लाख

साइबर फ्रॉड का नया मामला सामने आया है, जहां एक महिला के साथ करीब 5 लाख रुपये की ठगी हो हुई है. महिला के बैंक अकाउंट से 5 लाख रुपये बड़ी ही चालाकी से उड़ा लिए. महिला ने बताया है कि उसने ना तो किसी को बैंक डिटेल्स शेयर की हैं और ना किसी अनजान व्यक्ति के साथ OTP शेयर किया है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

Advertisement
महिला के साथ हुई 5 लाख रुपये की ठगी. (Photo:unsplash) महिला के साथ हुई 5 लाख रुपये की ठगी. (Photo:unsplash)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 10 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

साइबर स्कैम के आए दिन नए-नए मामले को पढ़ने को मिल रहे हैं. स्कैमर्स लोगों को ठगने के नए-नए तरीके खोज रहे हैं. बड़ी ही चालाकी से वे विक्टिम के बैंक डिटेल्स और OTP आदि का एक्सेस ले लेते हैं. आज हम एक अनोखे केस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें विक्टिम ने ना तो बैंक से आने वाले OTP शेयर किया और ना ही बैंक डिटेल्स शेयर की. 

Advertisement

दरअसल, नया मामला चंडीगढ़ से सामने आया है, जहां एक महिला के साथ 5 लाख रुपये का बैंक फ्रॉड हुआ है. साइबर ठगों ने यह रकम उनके क्रेडिट कार्ड से उड़ाई है. महिला ने इसको लेकर कंप्लेंट दर्ज करा दी है. 

पुलिस कंप्लेंट के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने कंप्लेंट दर्ज कराई है कि उसके HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड से 5 लाख रुपये ठग लिए गए हैं. महिला के क्रेडिट कार्ड से तीन अनजान ट्रांजैक्शन हुई, जो 4.95 लाख रुपये है. यह ट्रांजैक्शन 31 अक्टूबर को हुई हैं. 

ये भी पढ़ेंः कैब करते हैं यूज, तो हो जाएं सावधान! बेहद खतरनाक है Scam का ये तरीका 

ट्रैवल पोर्टल पर की हैं दो पेमेंट 

पुलिस ने बताया है कि महिला के क्रेडिट कार्ड का यूज़ करके साइबर ठग ने दो पेमेंट ट्रैवल पोर्टल पर की हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि महिला ने बताया कि उसने ना तो किसी के साथ बैंक डिटेल्स शेयर की है और ना ही किसी के साथ OTP आदि को शेयर किया है. पुलिस इस मामले के जांच कर रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः साल 2023 के सबसे खराब पासवर्ड्स की लिस्ट, 1 सेकेंड से कम में हो जाते हैं हैक

साइबर फ्रॉड से कैसे रहें सेफ? 

साइबर स्कैम या साइबर फ्रॉड से खुद को बचाने के लिए जरूरी है कि आप किसी के साथ भी अपने बैंक की डिटेल्स और बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स शेयर ना करें. 

ना ही ऐसे किसी अनजान लिंक पर क्लिक करें, जो किसी अनजान व्यक्ति ने शेयर किया. ये लिंक आपके फोन में स्पाई ऐप्स इंस्टॉल कर सकता है और बैंक डिटेल्स चोरी कर सकता है. कई स्कैमर्स मोबाइल का रिमोट एक्सेस ले लेते हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement