New Year पर WhatsApp ने भारत का गलत नक्शा किया शेयर, मंत्री ने लगाई क्लास तो किया डिलीट

New Year से पहले WhatsApp की एक गलती पर केंद्रीय मंत्री ने उसकी क्लास लगा दी. आईटी मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर ने वॉट्सऐप की इस गलती को देखा और उन्होंने WhatsApp को तुरंत इसे ठीक करने के लिए कहा. इसके बाद वॉट्सऐप ने माफी मांगते हुए अपना ट्वीट डिलीट किया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Advertisement
WhatsApp ने भारत में गलत नक्शा शेयर किया था WhatsApp ने भारत में गलत नक्शा शेयर किया था

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

नए साल से पहले WhatsApp द्वारा शेयर वर्ल्ड मैप विवादों में आ गया. वॉट्सऐप की गलती इस पर आईटी मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर ने WhatsApp को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने साफ शब्दों मे कहा कि भारत में काम करना है तो देश का सही नक्शा फॉलो करना होगा. दरअसल, नए साल से पहले WhatsApp ने एक वर्ल्ड मैप शेयर किया था. 

Advertisement

इस मैप के साथ वॉट्सऐप ने ट्वीट किया कि आपको New Year की बधाई देने के लिए आधी रात तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है. आप न्यू ईयर ईव पर हमारा लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं और तय कर सकते हैं आपको कब New Year Wish के वॉट्सऐप मैसेज भेजने हैं. 

WhatsApp ने शेयर किया गलत मैप

यूनियन आईटी मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर ने वॉट्सऐप को इस पर चेतावनी दी. दरअसल, वॉट्सऐप ने इस लाइव स्ट्रीम के ट्वीट में भारत का गलत नक्शा दिखाया था. वॉट्सऐप ने जिस ग्राफिक्स मैप को शेयर किया था, उसमें POK और चीन के दावे वाले कुछ हिस्सों को भारत से अलग दिखाया गया था. 

वॉट्सऐप को टैग करते हुए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट किया, 'सभी प्लेटफॉर्म्स जो भारत में काम करते हैं या करना चाहते हैं, उन्हें भारत का सही मैप यूज करना होगा.'

Advertisement

उन्हें वॉट्सऐप का अधिकार रखने वाली Meta और Facebook व इंस्टाग्राम को भी टैग किया. राजीव चंद्रशेखर ने लगभग 4 बजे वॉट्सऐप के इस ट्वीट को देखा और उन्हें चेतावनी दी. 

हालांकि, खबर लिखते वक्त वॉट्सऐप ने अपने ट्वीट को हटा लिया है. बता दें कि भारत के गलत नक्शे का इस्तेमाल करना कंपनी पर भारी पड़ सकता है. इस मामले पर कंपनी पर पुलिस केस भी हो सकता है.

वॉट्सऐप ने केंद्रीय मंत्री के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा,  'हमारी इस गलती को पॉइंट आउट करने के लिए आपका शुक्रिया. हमने इस स्ट्रीमिंग को रिमूव कर दिया है और गलती के लिए माफी मांगते हैं. हम भविष्य में इसका ख्याल रखेंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement