WhatsApp में सीक्रेट चैट के लिए आया नया फीचर, अब प्राइवेसी की टेंशन होगी छूमंतर, जानिए कैसे करें एक्टिवेट

WhatsApp Advanced Chat Privacy : इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने एक न्यू प्राइवेसी फोक्स्ड फीचर्स का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम Advanced Chat Privacy है. ये फीचर यूजर्स की सबसे ज्यादा सेंसटिव कंवर्सेशन को प्रोटेक्ट करेगा और इस फीचर को ग्लोबली रोलआउट कर दिया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
WhatsApp new feature WhatsApp new feature

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 27 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने एक न्यू प्राइवेसी फोक्स्ड फीचर्स का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम Advanced Chat Privacy है. इस फीचर को ऐसे डिजाइन किया गया है, जो यूजर्स की सबसे ज्यादा सेंसटिव कंवर्सेशन को प्रोटेक्ट करेगा. अब इस फीचर्स को ग्लोबली रोलआउट कर दिया है. 

इस नए फीचर के तहत नई सेटिंग मिलेगी, जो पर्नसल चैट और ग्रुप चैट दोनों के लिए उपलब्ध रहेगी. ऐसे में यूजर्स को जब भी लगेगा कि उसकी कोई चैट ज्यादा सेंसटिव है तो वे Advanced Chat Privacy की मदद से अपने कंटेंट को WhatsApp से बाहर शेयर किए जाने से रोक सकेंगे. 

Advertisement

अन्य लोगों पर लगेगी लगाम 

WhatsApp के इस लेटेस्ट अपडेट के बाद सेटिंग्स में दिए गए ऑप्शन को ऑन करने के बाद आप अन्य लोगों को चैट एक्सपोर्ट करने, फोन पर मीडिया ऑटो-डाउनलोड करने से रोक सकते हैं. 

ऐसे में आप बड़ी ही आसानी से सामने वाले यूजर्स को ये भरोसा दिला पाएंगे कि चैट में मौजूद कंटेंट या आपकी बातचीत की कहीं लीक नहीं होगी. 

यह भी पढ़ें: देसी कंपनी ने किया सेल का ऐलान, स्मार्टफोन्स पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट

ऐसे ऑन कर सकेंगे सेटिंग्स 

नए फीचर को इनेबल करने के लिए सेटिंग में जाकर ऑन करना होगा. इसके लिए चैट के नाम पर और फिर 'एडवांस चैट प्राइवेसी' पर टैप करें. 

बताते चलें कि यह इस फीचर का पहला वर्जन है. आने वाले दिनों में कंपनी की तरफ से इस फीचर को लेकर और भी बहुत कुछ जोड़ा जाएंगा. इसमें सुरक्षा से जुड़े कई अन्य फीचर्स भी शामिल किए जा सकेंगे. ग्लोबल रोलआउट के बाद कुछ यूजर्स तक ये फीचर पहुंच गया है और बाकी लोगों को जल्द ही मिल जाएगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Samsung और Xiaomi स्मार्टफोन सेल में गिरावट, भारत में इस कंपनी ने मारी बाजी

WhatsApp में प्राइवेसी के अन्य फीचर 

यहां आपको बता देते हैं कि WhatsApp में प्राइवेसी के मद्देनजर कई फीचर्स मौजूद हैं. यहां आप चाहें तो अपनी किसी पर्सनल चैट पर लॉक कर सकते हैं. किसी भी चैट को लॉक करने के लिए उसके नाम पर क्लिक करें, उसके बाद नए ऑप्शन मिलेंगे, नीचे की तरफ स्क्रॉल करेंगे तो चैट लॉक का भी ऑप्शन मिल जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement