WhatsApp Job Scam: क्या आपको भी मिला 8 हजार रुपये प्रति दिन कमाने वाला SMS? हो जाइए सावधान

WhatsApp Job Scam: जॉब देने के नाम पर एक नया स्कैम चल रहा है. इसके जाल में फंसने पर आपको काफी ज्यादा नुकसान होगा. इस स्कैम के लिए इंस्टैंट मैसिजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp और SMS का इस्तेमाल किया जा रहा है. कई स्कैम वाले जॉब ऑफर में लोगों को ऑनलाइन काम करने का भी लालच दिया जाता है.

Advertisement
वॉट्सऐप वॉट्सऐप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

भारत में काफी लोग जॉब की तलाश कर रहे हैं. इसका फायदा अब स्कैमर्स भी उठाने लगे हैं. इसको लेकर लोगों को SMS और WhatsApp मैसेज भेजे जा रहे हैं. इसमें उन्हें जॉब का लालच देकर फंसाने की कोशिश की जाती है. 

इसको लेकर चैट-बेस्ड डायरेक्ट हायरिंग प्लेटफॉर्म Hirect ने रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में 56 परसेंट जॉब खोजने वाले लोग इसे खोजते समय स्कैम से प्रभावित हुए. रिपोर्ट में हाइलाइट किया गया है कि 20 साल से लेकर 29 साल के लोग स्कैमर्स के टारगेट पर थे. 

Advertisement

इस स्कैम के बारे में एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इसमें काफी सिंपल तरीके से लोगों को स्कैम का शिकार बनाया जाता है. इसमें उन्हें ज्यादा सैलरी का लालच देकर पैसे की मांग की जाती है. ये पैसे जॉब दिलाने के नाम पर मांगे जाते हैं. 

कुछ जॉब ऑफर में लोगों को ऑनलाइन काम करने का लालच दिया जाता है. जबकि कुछ कथित जॉब एजेंसी फेक रेफरेंस और हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग के नाम पर पैसे की मांग करते हैं. इस तरह का ट्रेंड पिछले कुछ समय से बढ़ा है. 

8,000 रुपये प्रति दिन देने का दावा

जैसा की ऊपर बताया गया है लोगों को टैक्सट मैसेज या वॉट्सऐप मैसेज के जरिए टारगेट किया जाता है. इसमें यूजर्स को बोला जाता है उनका जॉब के लिए सेलेक्शन हो चुका है. उनको 8,000 रुपये प्रति दिन दिया जाएगा. इस पर ज्यादा बातचीत के लिए कॉन्टैक्ट करें. इसमें वॉट्सऐप चैट का लिंक दिया जाता है. 

Advertisement

ज्यादातर लिंक जो wa.me से स्टार्ट होते हैं उसका सीधा सा मतलब है वो किसी वॉट्सऐप नंबर के होते हैं. जिस पर क्लिक करने से आपके मोबाइल में उस व्यक्ति का वॉट्सऐप चैट ओपन हो जाता है. इससे आप बिना नंबर को ऐड किए WhatsApp चैट कर सकते हैं.

ऐसे दिया जाता है जॉब का लालच 

जबकि कई बार मैलिशियल लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है. जिस पर क्लिक करने आपको फिशिंग वेबसाइट पर रिडायरेक्ट किया जाता है. ये वेबसाइट ओरिजिनल वेबसाइट की तरह दिखते हैं. इस वजह से ज्यादातक यूजर्स धोखा खा जाते हैं. 

आपको यहां पर ध्यान रखना होगा कि किसी सही कंपनी में जॉब के लिए किसी प्रकार के पैसे देने की जरूरत नहीं है. लेकिन, स्कैमर्स रजिस्ट्रेशन चार्ज, एजेंसी फी, एप्लीकेशन चार्ज, ट्रेनिंग फी, ऑफर लेटर फी के नाम पर आपसे पैसे लेते रहते हैं. 

इसमें स्कैमर्स पहले आपको विश्वास दिलाएंगे कि आपको जॉब मिल गया है. इसके बाद वो ऑफर लेटर देने के नाम पर UPI या किसी नेट बैंकिंग के जरिए पैसे डिमांड करेंगे. ऐसे स्कैम से आपको सावधान रहने की जरूरत है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement