Apple iPhone 13 सीरीज को पिछले महीने लॉन्च किया गया था. इस सीरीज में चार नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया था. iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max में कंपनी ने मैक्रो फोटोग्राफी का ऑप्शन दिया है.
इस फीचर का यूज एक आंख के डॉक्टर अपने मरीजों को देखने के लिए कर रहे हैं. इसके लिए iPhone 13 Pro Max के कैमरे का यूज वो कर रहे हैं. इसको लेकर ऑप्थेल्मोजिस्ट Dr Tommy Korn ने LinkedIn पर डिटेल्स शेयर किया है.
iPhone 13 Pro Max के मैक्रो मोड से डॉक्टर मरीजों की आंख के फोटो को कैप्चर करते हैं. इसके बाद वो उनके मेडिकल कंडीशन को समझते हैं. इसको लेकर डॉक्टर ने पूरा तरीका भी बताया है. दूसरे एंड्रॉयड फोन की तरह ऐपल ने मैक्रो फोटोग्राफी के लिए iPhone 13 Pro Max में नया लेंस का यूज नहीं किया है.
कंपनी ने अल्ट्रावाइड कैमरा में ही मैक्रो-फोटोग्राफी का ऑप्शन दिया है. इससे 2 सेंटीमीटर तक के सबजेक्ट की फोटो ली जा सकती है. Dr Tommy Korn अभी Sharp Rees-Stealy Medical Group के साथ काम कर रहे है.
iPhone 13 Pro Max से वो मरीज का इलाज किस तरह करते हैं इसको लेकर उन्होंने उदाहरण भी दिया है. कॉर्निया के मरीज के इलाज के लिए उन्होंने इसका यूज किया. डॉक्टर ने मरीज के आंखों को मॉनिटर करने के लिए इसका यूज किया. डॉक्टर ने बताया है फोटो पोस्ट करने के लिए उन्होंने परमिशन ली थी.
aajtak.in