Vivo X200 FE जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा 50MP का फ्रंट कैमरा और 6500mAh की बैटरी

Vivo X200 FE Launch: वीवो जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जो एक कॉम्पैक्ट फोन होगा. इसमें आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी लेंस 50MP का होगा. फ्रंट में भी कंपनी 50MP का सेल्फी कैमरा देगी. ये फोन 6500mAh की बैटरी के साथ आएगा. इसमें आपको 90W की चार्जिंग मिलेगी. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
Vivo X200 FE जल्द ही भारत में लॉन्च होगा. Vivo X200 FE जल्द ही भारत में लॉन्च होगा.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

Vivo भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन लेकर आ रहा है, जिसका सीधा मुकाबला OnePlus 13s जैसे फोन्स से होगा. कंपनी Vivo X200 FE को जल्द ही भारत में लॉन्च करेगी. ये फोन दूसरे मार्केट्स में लॉन्च हो चुका है. कंपनी ने फोन को टीज करने के साथ ही इसकी माइक्रो साइट भी लाइव कर दी है. 

ये एक कॉम्पैक्ट फोन होगा, जिसमें स्मार्टफोन का स्क्रीन साइज Vivo X200 Pro Mini और Vivo S30 Pro Mini जैसा होगा. चूंकि ये स्मार्टफोन कुछ मार्केट्स में सेल पर है, इसलिए हमें डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

Advertisement

क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स? 

दूसरे मार्केट में लॉन्च हुए Vivo X200 FE में 6.31-inch का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है. डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 5000 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9300+ प्रोसेसर के साथ आता है. फोन Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है. 

यह भी पढ़ें: Vivo X Fold 5 लॉन्च, इसमें है अल्ट्रा स्लिम बॉडी और कई दमदार फीचर्स, ये है कीमत

डिवाइस डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 50MP का Sony IMX921 सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलता है. स्मार्टफोन 50MP के फ्रंट कैमरा के साथ आता है. फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. 

वीवो के इस फोन में USB Type-C पोर्ट, स्टीरियो स्पीकर और Hi-Res ऑडियो के साथ आता है. स्मार्टफोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 6500mAh की बैटरी दी गई है, जो 90W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Vivo T4 Ultra की पहली सेल, 5500mAh बैटरी और 50MP कैमरा, इतने हजार का है डिस्काउंट

कितनी होगी कीमत? 

Vivo X200 को कंपनी ने 65,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. वहीं Vivo X200 Mini की बात करें, तो कंपनी ने इस फोन को चीन में लॉन्च किया है. चीन में इसकी कीमत 4699 युआन (लगभग 55,800 रुपये) है. इसका सीधा मुकाबला OnePlus 13s से होगा, जिसे कंपनी ने 55 हजार रुपये में लॉन्च किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement