Vivo की बड़ी तैयारी, भारत में आज लॉन्च होगा Next Fold Phone, जानें क्यों है सबसे अलग?

Vivo X Fold 5 और Vivo X200 FE भारत में 14 जुलाई को लॉन्च होने जा रहे हैं. Vivo X Fold 5, एक फोल्ड फोन है, जिसमें बेहद स्लिम बॉडी और लाइटवेट मिलेगा. इसका वजन सिर्फ 217g है. Vivo का Fold 5, 0.92CM फोल्डेड वर्जन में आता है और अनफोल्ड होने के बाद इसकी थिकनेस 0.43CM है. आइये जानते हैं इसके बारे में.

Advertisement
Vivo X Fold 5 भारत में 14 जुलाई को होगा लॉन्च. (Photo: Vivo ) Vivo X Fold 5 भारत में 14 जुलाई को होगा लॉन्च. (Photo: Vivo )

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 13 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

Vivo भारत में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है, जिनमें से एक Fold Phone होगा. इन स्मार्टफोन के नाम Vivo X Fold 5 और Vivo X200 FE होंगे. भारत में यह लॉन्चिंग दोपहर 12 बजे होगी. दोनों ही हैंडसेट का टीजर ऑफिशियल पोर्टल पर लिस्टेड कर दिया है. साथ ही कुछ स्पेसिफिकेशन्स को भी कंफर्म किया है. आइए जानते हैं इनके बारे में... 

Advertisement

Vivo X Fold 5 को लेकर टीजर सामने आया है और ऑफिशियल पोर्टल पर कुछ फीचर्स भी कंफर्म हो चुके हैं. इससे पहले यह हैंडसेट चीन में दस्तक दे चुका है, जहां इसके स्पेसिफिकेशन्स, प्रोसेसर और कैमरा आदि को अनवील किया जा चुका है.

Vivo X Fold 5: स्लिम और सबसे लाइट 

Vivo X Fold 5 के डिजाइन की जानकारी ऑफिशियल पोर्टल पर लिस्टेड कर दी है. जिसमें बताया है कि अपकमिंग Vivo X Fold 5 0.92CM फोल्डेड वर्जन में आता है और अनफोल्ड होने के बाद इसकी थिकनेस 0.43CM है. 

यह भी पढ़ें: Galaxy Fold 7, Flip 7 First Impressions: कैसे हैं सैमसंग के दो फोल्डेबल स्मार्टफोन्स? 

कंपनी ने अल्ट्रा थिन बताया है, जिसका वजन 217 ग्राम का है. इसे अपनी पॉकेट में आसानी से रखा जा सकेगा. इस अपकमिंग स्मार्टफोन को स्लिम और लाइटवेट हैंडसेट के रूप में टीज किया जा रहा है. 

Advertisement

Vivo X Fold 5 में मिलेगी लॉन्च लास्टिंग बैटरी 

Vivo X Fold 5 में 6000mAh की बैटरी मिलेगी. इसकी जानकारी खुद ऑफिशियल पोर्टल पर लिस्टेड है. इस फोल्डेबल हैंडसेट के अंदर 6000mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ 80W का Flash Charger और 40W का वायरलेस चार्जिग मिलेगा. भारत में लॉन्च होने का बाद Vivo X Fold 5 का मुकाबला Samsung Galaxy Z Fold 7 के साथ होगा. 

यह भी पढ़ें: इंड‍ियन कंपनी NxtQuantum लाई 5K में AI स्मार्टफोन तो 8K में 50MP कैमरा वाला फोन, जानें क्या है इनमें खास

Vivo X200 FE के फीचर्स 

12 जुलाई को भारत में Vivo X200 FE को भी अनवील किया जाएगा. इसके अंदर ZEISS कैमरा सेटअप का यूज क्या है, जिसकी मदद से इस फोन से अल्ट्रा लेवल की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी देखने को मिलेगी. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. यह फोन तीन कलर वेरिएंट Luxe Grey, amber Yellow, Frost Blue में आता है. 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement