Vivo V60 5G जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा 50MP का फ्रंट कैमरा और 6500mAh बैटरी

Vivo V60 5G Launch Date: वीवो जल्द ही भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जो ब्रांड की V-सीरीज का हिस्सा होगा. ये स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च होगा, जिसमें 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. हैंडसेट Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर पर काम करेगा. इसमें 6500mAh की बैटरी दी जा सकती है. आइए जानते हैं इस फोन की डिटेल्स.

Advertisement
Vivo V60 5G तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा. (Photo: Vivo) Vivo V60 5G तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा. (Photo: Vivo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST

Vivo V60 5G जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को कन्फर्म कर दिया है. वीवो ने लॉन्च से पहले फोन का डिजाइन और कलर रिवील कर दिया है. ब्रांड ने Vivo V60 5G के कुछ फीचर्स को रिवील कर दिया है. ये स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ आएगा. 

इस हैंडसेट में AMOLED डिस्प्ले, 50MP का फ्रंट कैमरा और Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर मिलता है. ये स्मार्टफोन 6500mAh की बैटरी के साथ आएगा. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन में क्या कुछ खास होने वाला है.

Advertisement

कब लॉन्च होगा ये फोन? 

Vivo V60 5G को कंपनी 12 अगस्त को लॉन्च करने वाली है. ये स्मार्टफोन 12 बजे लॉन्च होगा. ये हैंडसेट गोल्ड, मिस्ट ग्रे और मूनलिट ब्लू कलर में मिलेगा. इसमें क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा. कंपनी ने बताया है कि ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर के साथ आएगा. 

यह भी पढ़ें: Vivo T4R 5G भारत में लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 5700mAh की बैटरी, जानिए कीमत

इसमें 6500mAh की बैटरी दी जा सकती है. स्मार्टफोन 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. फोन में टेलीस्कोप शूटर मिलता है. स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड FunTouch OS 15 पर काम करेगा. इस डिवाइस में आपको कई AI फीचर्स भी मिलेंगे. 

क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स? 

कंपनी Gemini Live जैसे Google Gemini फीचर्स भी देगी. इसके अलावा कंपनी AI कैप्शन और AI स्मार्ट कॉल असिस्टेंट जैसे फीचर्स देगी. ये हैंडसेट IP68 और IP69 रेटिंग मिलेगी. फोन को लेकर पहले भी कई रिपोर्ट्स आ चुकी हैं. स्मार्टफोन में 6.67-inch का 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Samsung, Vivo, Google या OnePlus- कौन सा फोल्डेबल स्मार्टफोन है बेहतर?

फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 50MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होगा. स्मार्टफोन में 90W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी. सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement