Vivo T4R की भारत में आज पहली सेल, मिल रहा इतने हजार रुपये का डिस्काउंट

Vivo T4R की आज भारत में पहली सेल शुरू होने जा रही है. इस सेल के दौरान 2 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. यह एक 20 हजार रुपये से कम कीमत वाला कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले वाला फोन है. इसमें 1,800 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. आइये इसके बारे में जानते हैं.

Advertisement
Vivo T4R 5G दो कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है. (Photo: Vivo) Vivo T4R 5G दो कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है. (Photo: Vivo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 05 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 7:06 AM IST

Vivo T4R की आज भारत में पहली सेल शुरू होगी. इस हैंडसेट पर डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर्स आदि भी मिलेंगे. Vivo ने अपने अफोर्डेबल हैंडसेट को बीते सप्ताह ही भारत में लॉन्च किया है. इस फोन में Quad-Curved AMOLED  डिस्प्ले पैनल का यूज किया है. इसमें बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. आइए इसकी कीमत, ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर डिटेल्स में जानते हैं. 

Advertisement

Vivo ने अपने इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 17,499 रुपये है, जिसमें 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है. इसके अलावा 8GB Ram + 256GB की कीमत 19,499 रुपये और 12GB Ram + 256GB स्टोरेज की कीमत 21,499 रुपये है. 

5 अगस्त यानी आज से इस स्मार्टफोन की सेल शुरू होगी. इस हैंडसेट को ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart, Vivo India e-store और चुनिंदा रिटेल पार्टनर्स से खरीदा जा सकता है. इसमे कस्टमर्स को 2 हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. 

Vivo T4R के स्पेसिफिकेशन्स 

Vivo T4R में  6.77-inch quad-curved AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. यह Full HD+ Resolution, 120Hz रिफ्रेश रेट्स और 1,800 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. यह हैंडसेट 7.39mm थिकनेस और  183.5 grams के साथ आता है. अपने सेगमेंट का यह कर्व्ड डिस्प्ले वाला सबसे स्लिम फोन है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Amazon Sale शुरू, सस्ते में खरीद सकते हैं iPhone और दूसरे स्मार्टफोन

Vivo T4R का प्रोसेसर 

Vivo T4R में MediaTek Dimensity 7400 5G चिपसेट का यूज किया है. इसके साथ  12GB RAM और 256GB स्टोरेज तक मिलेग जाएगी. यह हैंडसेट IP68/69  रेटिंग के साथ आता है, जो इसे डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस बनाता है. इसमें मिलिट्री ग्रेड की ड्यूरेबिलिटी मिलती है. 

Vivo T4R का कैमरा 

Vivo T4R  में डुअल रियर कैमरा सेटअ दिया है. इसमें 50-megapixel Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा दिया है, जो 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. इसमें 2-megapixel का डेप्थ सेंसर दिया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: OnePlus ने किया सेल का ऐलान, सस्ते में खरीद सकते हैं स्मार्टफोन, टैबलेट और बड्स

Vivo T4R की बैटरी और अन्य फीचर्स 

Vivo का यह हैंडसेट 5,700mAh की बैटरी के साथ आता है, जिसमें 44W का फास्ट चार्जिंग मिलता है. Vivo T4R हैंडसेट को दो कलर वेरिएंट Arctic White और Twilight Blue में आता है. 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement