Vivo T4 Lite 5G की लॉन्च डेट कन्फर्म, 10 हजार रुपये से कम हो सकती है कीमत, जानिए डिटेल्स

Vivo T4 Lite 5G Launch Date: वीवो एंट्री लेवल सेगमेंट में नया 5G फोन लेकर आ रहा है, जिसमें आपको दमदार फीचर्स मिलेंगे. ब्रांड Vivo T4 Lite 5G को लॉन्च करने वाला है, जो 6000mAh की बैटरी और MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स.

Advertisement
Vivo T4 Lite 5G Vivo T4 Lite 5G

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

Vivo जल्द ही भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी एक बजट 5G फोन लेकर आ रही है, जिसका नाम Vivo T4 Lite है. ये स्मार्टफोन Vivo T3 Lite का सक्सेसर होगा, जो पिछले साल लॉन्च हुआ था. कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है. 

Vivo T4 Lite 5G में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलेगा. ये हैंडसेट 6.74-inch के डिस्प्ले और 1000 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा. फोन में 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें. 

Advertisement

कब लॉन्च होगा स्मार्टफोन? 

Vivo T4 Lite 5G को कंपनी 24 जून को लॉन्च करने वाली है. ब्रांड ने इसकी जानकारी प्रेस इन्वाइट के जरिए दी है. कंपनी ने इस फोन की माइक्रो साइट भी जारी कर दी है. ये स्मार्टफोन भारत में Flipkart के जरिए उपलब्ध होगा. कंपनी इसे हैंडसेट को 10 हजार रुपये के बजट में लॉन्च कर सकती है. 

यह भी पढ़ें: Vivo T4 Ultra की पहली सेल, 5500mAh बैटरी और 50MP कैमरा, इतने हजार का है डिस्काउंट

रिपोर्ट्स की मानें, तो इस स्मार्टफोन में हाल में लॉन्च हुए iQOO Z10 Lite वाले ही फीचर्स मिल सकते हैं. कंपनी ने iQOO Z10 Lite 5G को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. उम्मीद है कि Vivo T4 Lite की कीमत भी 10 हजार रुपये से ही शुरू होगी. 

Advertisement

क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स? 

Vivo T4 Lite 5G में कंपनी 6.74-inch का डिस्प्ले दे सकती है, जो 1000 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा. फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसका मेन लेंस 50MP का हो सकता है. 

यह भी पढ़ें: Upcoming Smartphone in June: OnePlus से Vivo तक अगले महीने लॉन्च होंगे कई फोन्स, देखिए पूरी लिस्ट

डुअल सिम सपोर्ट वाले इस फोन में 2TB तक का एक्सपैंडेबल स्टोरेज मिलेगा. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 15W की चार्जिंग सपोर्ट करेगी. कंपनी इस फोन को एंट्री लेवल 5G यूजर्स के लिए लॉन्च करेगी.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement