Roaming packs: Vi ने लॉन्च किए रोमिंग पैक्स, विदेश में मिलेगी अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा, जानिए डिटेल्स

Vi New Recharge: वोडाफोन आइडिया यानी Vi ने नए रोमिंग पैक्स का ऐलान किया है. यह पैक्स उन यूजर्स के लिए हैं, जो इंटरनेशल यात्रा करते हैं. इनमें आपको इंटरनेशनल रोमिंग में भी अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा मिलते रहेंगे. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.

Advertisement
vi recharge plan vi recharge plan

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST
  • Vi के नए पैक्स की कीमत 599 रुपये से शुरू
  • नए पैक्स 28 दिनों तक की वैडिलिटी के साथ
  • पैक में अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा मिलेगा

वोडाफोन आइडिया यानी Vi के पोर्टफोलियो में कई प्लान्स मौजूद हैं. कंपनी ने अब नए इंटरनेशन अनलिमिटेड रोमिंग पैक्स लॉन्च किए हैं. टेलीकॉम ऑपरेटर के लेटेस्ट प्लान्स की शुरुआत 599 रुपये होती है और 5,999 रुपये तक जाती है. ये प्लान्स 24 घंटे से लेकर 28 दिनों तक की वैलिडिटी के साथ आते हैं.

कहां पर मिलेगा रोमिंग का फायदा?

अगर आप ऐसे कंज्यूमर हैं, जो अक्सर विदेश यात्राएं करते रहते हैं, तो यह प्लान्स आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. आइए जानते हैं कंपनी के लेटेस्ट प्लान्स में क्या कुछ मिल रहा है. इन प्लान्स का लाभ UAE, UK, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड और ब्राजील की यात्रा करने वाले यूजर्स को मिलेगा.

Advertisement

इन पैक्स में क्या मिलेगा और कितनी है वैलिडिटी?

इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सपोर्ट के साथ डेटा का फायदा भी मिलेगा. Vi Postpaid रोमिंग पैक्स ऑल्वेज ऑन फीचर के साथ आते हैं. यानी इंटरनेशनल रोमिंग में सब्सक्राइबर्स पैक खत्म होने के बाद भी आपको अत्यधिक रेट्स की चिंता करने की जरूरत नहीं होगी. 

सोमवार को कंपनी ने अपने इंटरनेशन रोमिंग पैक्स की नई रेंज लॉन्च की है. Vi इंटरनेशल रोमिंग पैक की शुरुआत 599 रुपये से होती है. इस पैक की वैलिडिटी 1 दिन की है. वहीं 5,999 रुपये के पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इन पैक्स में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेटा भी मिल रहा है.

क्या है ऑल्वेज ऑन फीचर का फायदा?

मौजूदा समय में Vi दुनिया के 81 देशों में ऑपरेट करता है. कंपनी ने नए प्लान्स के साथ ऑल्वेज ऑन फीचर भी जारी किया है, जो इस बात का ध्यान रखता है कि सब्सक्राइबर्स को प्लान एक्सपायर होने के बाद भी रोमिंग में ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़े. 

Advertisement

मसलन इंटरनेशनल रोमिंग में आपका पैक एक्सपायर हो जाए और इसके बाद भी आप वहां रुके हुए हैं. ऐसे में कंपनी का यह फीचर ध्यान रखेगा कि आप 599 रुपये की लिमिट तक स्टैंडर्ड रेट पर कॉल, SMS और डेटा यूज कर सकें.

599 रुपये की लिमिट क्रॉस होने के बाद यूजर्स को हर दिन के लिए 599 रुपये चार्ज देना होगा. कंपनी के मुताबिक, Vi RedX पोस्टपेड प्लान कस्टमर्स को साल में 7 दिनों के लिए कंपनी का इंटरनेशनल रोमिंग फ्री पैक मिलेगा. इसकी कीमत 2,999 रुपये है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement